Noida: सावधान! इन मार्केट में धड़ल्ले से बिक रहे हैं नकली प्रोडक्ट

दिल्ली NCR नोएडा

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Nodia News: उत्तर प्रदेश के हाइटेक शहर नोएडा (Noida) से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। जहां नमक से लेकर जूते व खाने की वस्तुओं को भी ब्रांडेड कंपनियों के पाऊच, पैकेट के अंदर सब नकली बेचा जा रहा है। इससे सिर्फ लोगों की सेहत ही खिलवाड़ नहीं किया जा रहा है, बल्कि ठगा भी जा रहा है। नोएडा में इसी साल अभी तक नकली सामग्री बेचने वाली 20 से भी ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं कई शिकायतें लगातार मिल रही हैं।

ये भी पढ़ेंः Noida के 238 निजी स्कूलों को लेकर बड़ी ख़बर..ज़रूर पढ़िए

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Noida के सबसे बड़े कमर्शियल हब में निवेश का मौका

नोएडा में हर तरह के सामान बनाने की फैक्ट्रियां व कंपनियां हैं। वहीं औद्योगिक सेक्टरों कुछ ऐसी दुकान, प्रतिष्ठान भी हैं। जहां असली दिखाकर नकली सामान बेचे जा रहे हैं। यहां जूते, कपड़ों पर ब्रांडेड कंपनियों के लेवल लगाकर लोगों को नकली सामान पकड़ा दिए जा रहे हैं। संबंधित ब्रांडेड कंपनी के अधिकारियों की निगरानी में ही इसका खुलासा हो पाता है। तब पुलिस इनके खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्रवाई करती हैं। नोएडा में जनवरी से सितंबर तक इस तरह के 20 से अधिक मामलों में कार्रवाई हो चुकी हैं।

नकली प्रोडेक्ट्स (Fake products) को बेचे जाने के सबसे अधिक ऐसे मामले कोतवाली फेज वन, सेक्टर-58, फेज टू, सेक्टर-63 इलाके में सामने आए हैं। जहां हाल ही में भंगेल में टाटा नमक के नाम पर नकली नमक और एलन सोली व अन्य ब्रांडेड कंपनी के नाम पर कपड़े बेचने के मामले सामने आए थे। नोएडा जोन के डीसीपी हरीश चंदर का कहना है कि शिकायत के बाद कंपनी की टीम सहित पुलिस मौके पर तुरंत छापेमारी करती है।
रविवार को भी मिले दो मामले
रविवार को भी शहर में बोस कंपनी के नाम पर नकली इलेक्ट्रिकल सामान बेचने का मामला सामने आया है। कंपनी के अधिकृत अधिकारी ने दो दुकानदारों साद और परवेज के खिलाफ कॉपीराइट अधिनियम के तहत कोतवाली फेज टू में मुकदमा दर्ज कराया है। जैतपुर, दिल्ली निवासी कंपनी अधिकारी हितेंद्र शर्मा ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि फेज टू क्षेत्र में कुछ लोग बोस कंपनी का नकली सामान बेच रहे हैं। वह पुलिस की टीम सहित दादरी रोड स्थित एक मशीनरी स्टोर पर पहुंचे। वहां से कंपनी का टैग लगा इलेक्ट्रॉनिक सामान व मशीनरी के पार्ट्स मिले।
नकली देशी घी भी पकड़ा जा चुका
पिछले महीने ही कोतवाली फेज थ्री पुलिस ने सेक्टर-70 में एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया था, जो अमूल जैसी ब्रांडेड कंपनी के डब्बे में घी बेच रहा था। नकली घी को जालसाज एक घर में ही डिब्बों में पैक कर रहे थे। वहीं नकली फूड सप्लीमेंट बेचने वाले गिरोह का भी खुलासा हो चुका है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi