Noida Authority

Noida Authority: अधूरे फ्लैट होंगे पूरे..अथॉरिटी ने 13 बिल्डरों को दिया जीरो पीरियड का फायदा

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida Authority: प्राधिकरण का बड़ा फैसला, इन 13 बिल्डरों को मिलेगा जीरो पीरियड का लाभ

Noida Authority: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के फ्लैट खरीदारों के लिए अच्छी और राहत भरी खबर है। आपको बता दें कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Noida-Greater Noida) के 13 बिल्डरों को प्राधिकरण ने बड़ी राहत दे दी है। अमिताभ कांत की सिफारिश के बाद 57 बिल्डर परियोजना (57 Builder Project) में 15 ऐसे बिल्डर हैं जिनको नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) आदेश के बाद काम प्रभावित होने से संबंधित अतिरिक्त जीरो पीरियड (Zero Period) का लाभ प्राधिकरण देगा। हालांकि 2 बिल्डर ऐसे है जिन पर बकाया शून्य है, एक बिल्डर का प्राधिरकण पर बकाया निकल कर आया है।
ये भी पढ़ेंः Namo Bharat: अब गाजियाबाद से आगरा सीधे ट्रेन से जाइए!

Noida Authority
Pic Social Media

इस प्रकार से 13 ऐसे बिल्डर है जिनको वास्तविक लाभ मिलेगा। एनजीटी (NGT) के आदेश के बाद निर्माण काम रुका हुआ था,, बकाये में छूट दी गई है। इस प्रस्ताव को नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) की 217 वीं बोर्ड बैठक में लाकर चेयरमैन से अनुमोदन कराया गया है। आपको बता दें कि साल 2013 में एनजीटी (NGT) के आदेश पर सेक्टर-95 स्थित ओखला पक्षी विहार के 10 किलोमीटर दायरे में निर्माण कार्य बंद रखने के आदेश थे। निर्माण कार्य बंद रखने पर प्राधिकरण ने उस दौरान संबंधित परियोजनाओं को 77 दिन के जीरो पीरियड का लाभ दे दिया था लेकिन बिल्डर 2 साल का अतिरिक्त समय की मांग कर रहे थे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

अब यह जीरो पीरियड का लाभ 14 अगस्त 2013 से 19 अगस्त 2015 तक का देना शुरू किया गया है। बिल्डरों के जरिये आए आवेदनों का परीक्षण किया गया। इस लाभ में उन बिल्डरों को शामिल किया गया जिन्होंने अमिताभ कांत (Amitabh Kant) की सिफारिश के तहत कुल बकाया का 25 प्रतिशत रकम प्राधिकरण के पास जमा की है। आपको बता दें कि प्राधिकरण की 57 बिल्डर परियोजना ऐसी है जिन पर अमिताभ कांत की सिफारिश लागू है। इसमें नेशनल कंपनी ला ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) में शामिल बिल्डर, आम्रपाली, यूनिटेक नहीं शामिल है। शासनादेश के बाद इस सिफारिश को लागू किया गया। इसमें 27 ऐसे बिल्डर परियोजना है जिन्होंने कुल बकाया का 25 प्रतिशत लगभग 502 करोड़ रुपये जमा कर दिए।

ये भी पढ़ेंः Air Ticket: फ्लाइट टिकट खरीदने वालों के लिए बड़ी और ज़रूरी खबर

नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) डॉ. लोकेश एम के मुताबिक 14 ऐसे बिल्डर परियोजना है जिन्होंने 25 प्रतिशत का आंशिक रकम लगभग 31.91 करोड़ रुपये जमा किए। ऐसे में प्राधिकरण के पास कुल 533.91 करोड़ रुपये जमा हुए। वहीं 23 मार्च तक कुल 2726 रजिस्ट्री हो चुकी है। अगर सभी बिल्डर परियोजना 25 प्रतिशत बकाया जमा कर दे तो कुल 3621 बायर्स की रजिस्ट्री हो सकेंगी।

इन 13 बिल्डरों को मिला एनजीटी जीरो पीरियड का लाभ

बिल्डर-बकाया (करोड़ में)-छूट (करोड़ में)-जमा (करोड़ में)
लोरियट बिल्डवेट प्राइवेट लिमिटेड-0.81-0.81-00
प्रतीक इंफ्राप्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड-52.66-19.13-33.53
डिवाइन इंडिया इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड-14.16-10.22-3.94
एटीएस टाउन शिप प्राइवेट लिमिटेड-45.16-35.56-9.60
एसडीएस इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड-74.48-25.30-49.17
प्रतीक बिल्डटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड-48.22-22.54-25.68
एम्स आरजी एंजल प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड-3.94-3.94
एचआर ओरकेल डेवलपर्स-.51-.51-00
एम्स प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड-53.42-14.65-38.76
एम्स आरजी एंजल प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड-3.94-3.94
स्काईटेक कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड-22.34-10.28-12.05
नेक्सजेन इंफ्राकोन प्राइवेट लिमिटेड-34.44-21.93-12.51
जेएम हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड-13.75-5.14-8.60
जेएम हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड-26.87-12.01-14.86