Uttarakhand की धरोहर नंदा राजजात यात्रा को मिलेगा वैश्विक मंच: CM धामी
Uttarakhand News: उत्तराखंड में होनी वाली नंदा राजजात यात्रा लोक उत्सव 2026 (Nanda Rajjat Yatra Folk Festival 2026) को लेकर अभी से ही तैयारियां शुरू हो गई हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) बराबर इस उत्सव की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। इसी को लेकर सीएम धामी (CM Dhami) ने कहा कि 2026 में होने वाली नंदा राजजात यात्रा लोक उत्सव (Nanda Rajjat Yatra Folk Festival 2026) के रूप में आयोजित होगी। 280 किमी लंबी यह यात्रा 20 दिन चलेगी। उत्तराखंड राज्य सचिवालय में हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यात्रा में स्थानीय लोगों की अधिकतम सहभागिता हो और सरकार सहयोगी की भूमिका में रहे। उन्होंने नंदा देवी राजजात यात्रा से संबंधित अभिलेखों को संरक्षित करने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि यात्रा के अभिलेखों को लिखने एवं उनके संरक्षण के लिए गढ़वाल एवं कुमाऊं विश्वविद्यालयों (Kumaon Universities) की मदद ली जाए।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: CM धामी का बड़ा फैसला, उत्तराखंड में परमवीर चक्र विजेताओं को अब मिलेंगे 1.5 करोड़
सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने आगे कह का यह यात्रा उत्तराखंड की धरोहर है। उन्होंने अधिकारियों को यात्रा का देश-विदेश में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा कि भारतीय दूतावासों के जरिए से भी संपूर्ण विश्व में नंदा देवी राजजात यात्रा को पहुंचाया जाए। साथ ही उन्हें यात्रा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि यात्रा में उत्तराखंड की संस्कृति, परंपरा, वेशभूषा, वाद्य यंत्रों की छाप दिखनी चाहिए। इसके लिए संस्कृति विभाग को कार्य योजना बनाए।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग लोक कलाकारों के लिए इस प्रकार की व्यवस्था बनाए जिससे उनको लगातार भुगतान हो। बैठक में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जानकारी दी कि 2026 में भाद्र पक्ष की नंदाष्टमी से यात्रा शुरू होगी। यह मां नंदा की मायके से ससुराल की यात्रा है जो नौटी के पास स्थित कासुवा से होमकुंड तक जाएगी। बैठक में विधायक अनिल नौटियाल ,भूपाल राम टम्टा, उपाध्यक्ष अवस्थापना अनुश्रवण विकास परिषद विश्वास डाबर, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आरके सुधांश समेत कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पढे़ंः Uttarakhand: चारधाम यात्रा से पहले धामी सरकार का एक्शन प्लान तैयार, हर मोर्चे पर तैयारी शुरू

भीड़ और आपदा प्रबंधन के लिए एसओपी का बनेगी
सीएम धामी ने यात्रा में बेहतर भीड़ प्रबंधन, पर्यावरण की दृष्टि से आपदा प्रबंधन, सिंगल यूज्ड प्लास्टिक पर रोक के लिए एसओपी बनाने के निर्देश दिए। यात्रा मार्ग के साथ ही वैकल्पिक मार्गो का चिह्नीकरण और सुधार, आबादी वाले गांव में छोटी-छोटी पार्किंग, पेयजल, शौचालय, इको टेंट कॉलोनी, गाड़-गदेरों का सौंदर्यीकरण, विद्युत आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी जरूरी निर्देश दिए।
अस्थाई व स्थाई कार्य एक माह में होंगे शुरू
मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रा मार्ग में बेहतर नेटवर्क की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। यात्रा मार्ग में अस्थाई और स्थाई कामों को चिह्नित करते हुए स्थाई संरचनाओं की एक महीने के अंदर शासकीय स्वीकृति प्रदान कराते हुए कार्य शुरू करें। आपदा विभाग को भू स्खलन वाले क्षेत्रों के चिह्नीकरण के साथ ही आवश्यतानुसार मार्ग में पर्याप्त मात्रा में जेसीबी, पोकलैंड के साथ ही ऑपरेटर तैनात रखने के भी निर्देश दिए।