Noida: OLX पर प्रोडक्ट खरीदने के नाम पर 65 हजार की ठगी

Cyber क्राइम दिल्ली NCR
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

Noida News: OLX यानी (ONLINE EXCHANGE) जहां रोजाना लाखों के प्रोडक्ट की ख़रीद-बिक्री होती है। लेकिन कई बार कुछ फ्रॉडिए इसका गलत इस्तेमाल कर लोगों को चूना लगा देते हैं। नोएडा से ठगी के दो मामले सामने आए हैं। पहला मामला नोएडा के थाना सेक्टर 58 का है। जहां OLX पर सामान खरीदने के नाम पर झांसा देकर साइबर ठगों ने 65 हजार रुपये की ठगी कर ली।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: एयरटेल भी अब ठगने लगा है क्या?

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः सितंबर में थम जाएगी दिल्ली की रफ़्तार..स्कूल-कॉलेज होंगे बंद!

थाना सेक्टर 58 में दी गई शिकायत में प्रतीक गुप्ता ने बताया कि वह परिवार के साथ सेक्टर 62 बीएसएनएल अपार्टमेंट में रहते हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले अपने कीबोर्ड-माउस को बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन दिया था।

इसे देखकर एक व्यक्ति ने उनके पास कॉल किया और उनसे कीबोर्ड माउस खरीदने की बात करी। दोनों में काफी देर तक बातचीत के बाद सौदा तय हो गया। इसके बाद आरोपी ने प्रतीक को एक QR कोड भेजकर 1 रुपए ट्रांसफर करने को कहा। प्रतीक ने जैसे ही दिए हुए लिंक पर क्लिक किया…जालसाज ने उनके फोन को हैक कर तीन बार में यूपीआई के जरिए उनके खाते से कुल 65 हजार रुपये निकाल लिए। प्रतीक को इस बात की खबर तब लगी जब बैंक से लगातार रुपये कटने का मैसेज आया। मामले को पुलिस ने दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरी घटना
नोएडा की दूसरी घटना में ठगों ने डेबिट कार्ड बदलकर बैंक खाते से पैसे निकाल लिए। दरअसल नोएडा के सेक्टर 62 स्थित एटीएम में रुपये निकालने गए एक व्यक्ति को मदद करने की बात करके ठगों ने उनका डेविड कार्ड बदल दिया। इसके बाद ठगों में कुछ ही देर में पीड़ित के खाते से 90 हजार रुपये निकाल लिए। जिसको लेकर पीडित ने थाना सेक्टर 58 में शिकायत दर्ज कराई है।

मदद के बहाने दिए घटना को अंजाम

पीडिता बसानखेम लिंगदोह ने बताया कि वह परिवार के साथ सेक्टर 62 स्थित शौर्य अपार्टमेंट में रहते है, बीते 18 अगस्त को सेक्टर 62 स्थित एटीएम में वह रुपये निकालने के लिए गए थे। इस दौरान अचानक दो युवक बूथ के अंदर आए और उनके बिना कुछ कहे उनकी मदद करने लगे। इसी दौरान ठगों ने उनके डेविड कार्ड को बदल दिया। और फिर ठगों ने एटीएम मशीन में खराबी की बात कहके निकल लिए, जिसके लगभग आधे घंटे बाद उनके खाते से लगातार पैसे कटने का मैसेज आने लगे, तब जाकर उनको ठगी की जानकारी हुई। थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। एटीएम बूथ के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।
Read Noida News, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi