Noida: नोएडा के टॉप 10 पॉश इलाके, जहां प्रॉपर्टी की कीमत आसमान छू रही है
Noida News: अगर आप भी नोएडा में प्रॉपर्टी खरीदने का सोच रहे हैं तो यह खबर खास आपके ही लिए है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश का नोएडा (Noida) भारत के सबसे बड़े शहरी और महंगे शहरों में से एक बनगया है। नोएडा में बीते कुछ सालों में तेजी से विकास कार्य हुआ है। यह शहर मल्टीनेशनल कंपनियों, सरकारी एजेंसियों (Government Agencies) और जानी-मानी हस्तियों का ठिकाना बना हुआ है। शहर के एडवांस्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर (Advanced Infrastructure) की बात करें तो मेट्रो लाइन का लगातार विस्तार किया जा रहा है। आने वाले समय में नोएडा एयरपोर्ट और मॉडर्न रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के साथ ही शहर का विकास तेजी से हुआ है। नोएडा में कई लग्जरी रेजिडेंशियल एरिया (Residential Area) हैं जिनकी कीमतें आसमान छू रही हैं। आज के इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं नोएडा के सबसे महंगे रेजिडेंशियल इलाकों के बारे में जहां लिविंग एक्सपीरियंस बेहतरीन है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: गूगल मैप ने दिया धोखा..नाले में कार गिरने से स्टेशन मास्टर की मौत

सेक्टर 15
नोएडा का सेक्टर 15 (Sector 15) एक ऐसा इलाका है जहां लग्जरी और नेचुरल ब्यूटी दोनों मौजूद है। नोएडा बोटैनिकल गार्डन के पास बना यह एरिया लश ग्रीन है और शांतिपूर्ण वातावरण के लिए जाना जाता है। इस सेक्टर में लग्जूरियस अपार्टमेंट्स और इंडिपेंडेंट घरों की भरमार है। जो लोग प्राइवेसी और अच्छा माहौल की तलाश करते हैं उनके लिए यह पहली पसंद बन रहा है। शॉपिंग सेंटर और स्कूल और दूसरे एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस से पास होने के कारण सेक्टर 15 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। सेक्टर 15 में प्रॉपर्टी के रेट 33,574 रुपये प्रति स्क्वायर फुट से शुरू होते हैं और यह नोएडा के सबसे महंगे इलाकों में शामिल है।
सेक्टर 44
नोएडा का सेक्टर 44 (Sector 44) इलाका सबसे महंगे और लग्जूरियस इलाकों में शामिल है। नोएडा गोल्फ कोर्स और सेक्टर 18 के पास स्थित यह सेक्टर हाई-एंड लिविंग का दूसरा नाम बन गया है। इस सेक्टर में कई बड़े और आलीशान बंगले, विला और एक्सक्लूसिव हाई-राइज़ अपार्टमेंट्स मौजूद हैं जिन्हें लोगों की हर सुख-सुविधा का ध्यान रखते हुए बनाया गया है। सेक्टर के पास GIP (Great Indian Place) और डीएलएफ (DLF) जैसे मॉल पास ही हैं। इस सेक्टर में प्रॉपर्टी रेट की बात करें तो शुरुआत 50000 प्रति स्क्वायर फीट से होती है। नोएडा के रियल एस्टेट मार्केट में यह सबसे डिमांड वाली महंगी प्रॉपर्टी में से एक है।
ये भी पढ़ेंः Noida: नोएडा की इस सोसायटी में पिटबुल का अटैक..युवक का पैर चबा डाला

सेक्टर 47
बात करें सेक्टर 47 (Sector 47) की तो यह भी बेहतरीन लग्जरी का एक मॉडल इलाकों में से एक है। जिसे बेहतर माहौल और शानदार तरीके से प्लान किए गए इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए जाना जाता है। जो लोग लग्जरी के साथ शांतिपूर्ण जगह की खोज करते हैं उन्हें यह एरिया बहुत पसंद आता है। सेक्टर 18 और बड़े कॉरपोरेट हब से नजदीक सेक्टर 47 में कई महंगे अपार्टमेंट और इंडिपेंडेंट घर हैं जो सुविधा के साथ-साथ आधुनिकता का मिश्रण हैं। बात करें प्रॉपर्टी के दाम की तो यहां 10000 रुपये से 25000 रुपये प्रति स्क्वायर फीट के बीच है और इन दाम के साथ यह शहर के सबसे महंगे इलाके में से एक है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सेक्टर 55 और सेक्टर 56
सेक्टर 55 और 56 नोएडा के दो सबसे प्रतिष्ठित और विकसित सेक्टर्स माने जाते हैं। नोएडा के इन दोनों सेक्टर के पास टॉप-टियर एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस और अस्पताल भी मौजूद हैं जिसके कारण फैमिलीज को यह सेक्टर्स लुभाते हैं। यहां बनी आलीशान प्रॉपर्टीज में आधुनिक सुविधाएं, शानदार विला, हाई-एंड अपार्टमेंट्स और विशाल घर हैं। इसके साथ ही पीसफुल और हरे-भरे इलाके इन दोनों सेक्टर की पहचान हैं।
सेक्टर 75
सेक्टर 75 लग्जूरियस लेकिन अफॉर्डेबल रेजिडेंशियल एरिया के रूप में तेजी से अपनी पहचान बना रहा है। यहां बने अपार्टमेंट्स आधुनिक सुख-सुविधाएं देते हैं और पास बने नोएडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के कारण कनेक्टिविटी भी बढ़िया है। यहां रहने के लिए 1 BHK और 2 BHK अपार्टमेंट के साथ कई सारे ऑप्शन मौजूद हैं। इसके साथ ही कई जाने-माने स्कूल जैसे सैफायर इंटरनेशनल स्कूल और ब्रॉडवेज़ इंटरनेशनल स्कूल भी यहां मौजूद है। सेक्टर 75 में प्रॉपर्टी के रेट 6100 रुपये प्रति स्क्वायर फुट से शुरू होते हैं जिसके कारण निवेशकों के लिए भी यह लुभावना विकल्प है।
सेक्टर 22
नोएडा सेक्टर 22 नोएडा के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित इलाकों में शामिल है। सेक्टर 18, सेक्टर 12 और 11 के पास बने इस सेक्टर में शहर के आईटी ऑफिस, मॉल और सिनेमा के पास है। इस एरिया में इंडिपेंडेंट घर और अपार्टमेंट दोनों मिलते हैं जिनकी कीमत 40 से 60 लाख रुपये के बीच है। वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए यह एक प्रीमियम इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है।
सेक्टर 76
सेक्टर 76 भी नोएडा एक और अपस्केल एरिया है जो मॉडर्न लिविंग के लिए लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। अपने कंटेम्पररी आर्किटेक्टर के लिए जाना जाने वाला यह सेक्टर आधुनिक सुविधाओं के साथ अलग-अलग वैरायटी वाले लग्जूरियस अपार्टमेंट बने हैं। बड़े कमर्शियर एरिया और शानदार ट्रांसपोर्ट लिंक से पास यह एरिया वर्किंग प्रोफेशनल्स और परिवारों के लिए अच्छा ऑप्शन है। सेक्टर 76 में ज्यादातर प्रॉपर्टी की कीमतें 6000 रुपये से 16000 रुपये प्रति स्क्वायर फुट तक हैं, जिसके कारण यह प्रीमियम लेकिन अफॉर्डेबल विकल्प बन गया है।
सेक्टर 39
नोएडा सेक्टर 39 को डिवेलप्ड इन्फ्रास्ट्र्क्चर और बड़े कमर्शियल और रीक्रिएशनल हब जैसे सेक्टर 18 और सेक्टर 37 से पास होने के कारण लग्जरी रेजिडेंशियल एरिया में शामिल है। इस एरिया में लग्जूरियस इंडिपेंडेट घर बने हैं। और प्रीमियम सुविधाओं वाले अपार्टमेंट्स के साथ यह परिवारों को हाई-नेटवर्थ वाले इंडिविजुअल्स लोगों के लिए आइडियल सेक्टर है। सेक्टर के पास कई बड़े लैंडमार्क जैसे ONGC Park और सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन हैं। यहां की प्रॉपर्टी की कीमत15,000 रुपये स्क्वायर फुट से शुरु होती है।
सेक्टर 137
सेक्टर 137 एक प्रीमियम सेक्टर माना जाता है जो मॉडर्न लिविंग एक्सपीरियंस ऑफर करता है। यहां से कुछ बड़े ट्रांसपोर्टेशन लिंक पास में है। यह एरिया नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के पास स्थित है। यह जगह, शहर के बाकी एरिया से नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन के माध्यम से कनेक्टेड है। सेक्टर 137 में Jaypee Hospital जैसे जाने-माने इंस्टीट्यूशन हैं। इस एरिया में प्रॉपर्टीज के दाम 60 से 80 लाख रुपये के बीच हैं और यह नोएडा के सबसे महंगे डेस्टिनेशन में से एक है।
सेक्टर 150
लग्जरी और आधुनकिता के साथ सेक्टर 150 एक अच्छा रेजिडेंशियल एरिया है। हरे-भरे पेड़ों और एरिया वाला यह सेक्टर बहुत ही शांत माहौल वाला है। यमुना एक्सप्रेसवे और आगरा एक्सप्रेसवे से आसान एक्सेस के लिए जाना जाता है। इस एरिया में नोएडा के सबसे आलीशान विला और हाई-एंड अपार्टमेंट में से एक है और यह मैग्जिमम कम्फर्ट और प्राइवेसी ऑफर करता है। इस सेक्टर में Learners International School और RPS International School हैं। सेक्टर 150 लग्जरी लाइफस्टाइल चाहने वालों के लिए बहुत ही बेस्ट जगह है।

