उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Nodia News: यूपी का आगरा शहर सिर्फ ताज महल (Taj Mahal) के लिए ही नहीं जाना जाता है, आपको बता दें कि आगरा को दवाओं की मंडी कहा जाता है। लेकिन, यहां असली की आड़ में नकली और नशे की दवाओं का भी कारोबार खूब फल-फूल रहा है। नशे की दवाओं की सप्लाई दिल्ली, पंजाब (Delhi, Punjab) समेत कई राज्यों में हो रही है। दिल्ली व पंजाब पुलिस कई बार दबिश देकर दवा कारोबारियों को गिरफ्तार कर ले जा चुकी है। इसके बावजूद यह कारोबार पर कोई रोक नहीं लगी है। अब फिर से आगरा कनेक्शन (Agra Connection) सामने आया है।
ये भी पढ़ेंः UP के इन शहरों में 35% तक सस्ते मिल रहे हैं फ्लैट
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad: राजनगर-क्रॉसिंग रिपब्लिक में रहने वाले लोग ध्यान दें
तीन साल पहले पंजाब पुलिस ने कमला नगर में जितेंद्र अरोड़ा उर्फ विक्की और कपिल अरोड़ा को गिरफ्तार किया था। इनके दो गोदाम भी सील की गई थी। गैंग कई राज्यों में नशे की दवाओं को खपाता था। आगरा से बड़े पैमाने पर नशे की दवाओं की तस्करी की जाती है। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई थी। इन्हें मानसिक स्वास्थ्य की दवाओं के बिलों पर भेजा जाता था।
साल 2020 में दिल्ली के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने आगरा गिरोह के अंतरराष्ट्रीय तस्कर पंकज गुप्ता के गोदाम पर छापा मारा था। पांच करोड़ रुपये की नशे की दवाइयां और गर्भपात किट बरामद की थीं। पुलिस ने उसके भाई और बेटे को गिरफ्तार किया था।
थोक विक्रेता है आरोपी घनश्याम
पंजाब के आईजीपी रोपड़ रेंज गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आगरा के दवा विक्रेता राकेश ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह गाजियाबाद के लोनी देहात के एक व्यक्ति से जुड़ा था, जिसकी पहचान घनश्याम शर्मा के रूप में हुई है, जो नशीले पदार्थों का थोक विक्रेता है। घनश्याम को 2 नवंबर 2023 को गिरफ्तार किया था। इसके बाद दवा निर्माता सुमित अग्रवाल की गिरफ्तारी हुई। इस मामले में एफआईआर 12 अगस्त 2023 को मुलेपुर फतेहगढ़ साहिब पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 22सी के तहत केस दर्ज किया गया है।
आठ राज्यों में तस्करी
पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि आगरा से नकली और नशे की दवाओं की तस्करी बड़े पैमाने पर होती है। आगरा में भंडारण होता है। यहां से बड़ी मात्रा में दवाएं पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, बिहार, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली भेजी जाती हैं। इसके लिए फर्जी बिल तक लगाए जाते हैं। आगरा में सिकंदरा, एत्माद्दौला, जगदीशपुरा में दवाओं के अवैध गोदाम पकड़े जा चुके हैं।