नोएडा अथॉरिटी की नई SEO, जिन पर योगी सरकार ने दिखाया भरोसा?

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News:
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हाल ही कई IAS अधिकारियों का तबादला किया है। इन्हीं अधिकारियों में महिला आईएएस अन्नपूर्णा गर्ग भी शामिल हैं। उन्हें नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) का एडिशनल सीईओ (Additional CEO) बनाया गया है। इससे पहले अन्नपूर्णा गर्ग (Annapurna Garg), उनके गार्ड और सिपाही के बीच हुई हाथापाई को लेकर भी चर्चा में आई थीं। आइए जानते हैं कौन हैं नोएडा अथॉरिटी की नई SEO,जिन पर योगी सरकार ने भरोसा दिखाया है।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा-गाज़ियाबाद के मुसाफिरों के लिए अच्छी ख़बर

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः चंद मिनटों में नोएडा-ग्रेटर नोएडा से पहुंचेंगे जेवर एयरपोर्ट
आपको बता दें कि अन्नपूर्णा 2016 बैच की यूपी कैडर की आईएएस अफसर हैं। नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ बनाए जाने से पहले वह राज्य सड़क परिवहन निगम की एडिशनल एमडी के तौर पर तैनात थीं।
अन्नपूर्णा मूल रूप से हरियाणा के फरीदाबाद जिले की रहने वाली हैं। उनके पिता बिजनेसमैन हैं, जबकि मां हाउसवाइफ हैं। उन्होंने गीता कॉन्वेंट स्कूल से 10वीं तक की पढ़ाई की है। इसके बाद एमवीएन सेक्टर 17 से 12वीं की पढ़ाई पूरी की है। वहीं उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।
उन्होंने साइकोलॉजी से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। इसके बाद उन्होंने सिविल सेवा में आने का फैसला किया। यूपीएससी के सफर में उन्हें अपने शुरूआती 2 प्रयास में असफलता का सामना करना पड़ा। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और प्रयास जारी रखा।
तीसरे प्रयास में उन्हें उनकी मेहनत का फल मिला और साल 2015 की यूपीएससी परीक्षा उन्होंने क्लियर कर ली। उन्होंने 68वीं रैंक के साथ एग्जाम क्लियर किया था। और यूपी कैडर उन्हें अलॉट किया गया था।
अन्नपूर्णा गर्ग साल 2018 में जब बलिया के बांसडीह में एसडीएम पद पर तैनात थीं, तब एक मामले को लेकर वह काफी सुर्खियों में रही थीं। दरअसल उनके गार्ड का एक सिपाही के साथ झगड़ा हो गया था। बात मारपीट और हाथापाई तक भी पहुंच गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिपाही ने अन्नपूर्णा गर्ग के साथ भी बदसलूकी की थी।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi