Noida में एक्सीडेंट पर लगाम..भरे जाएंगे ‘मौत’ के गड्ढे

दिल्ली NCR नोएडा

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News:
नोएडा में आए दिन हो रहे एक्सीडेंट को कम करने के लिए प्राधिकरण लगातार नये नये तरीके आजमा रहा है। इसी क्रम में नोएडा (Nodia) की सड़कों पर एक्सीडेंट (Accident) कम करने के लिए डार्क स्पाट (Dark Spot) को खत्म करने की प्लानिंग बनाई गई। इस प्लानिंग के तहत शहर के 16 डार्क स्पॉट को खत्म किया जाएगा। इनमें से 12 डार्क स्पाट के लिए टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं। बाकी चार वर्क ऑर्डर से किए जाएंगे। ये सभी डार्क स्पाट हाल ही में चिह्नित किए गए। ये डार्क स्पॉट एक्सीडेंट एरिया माने जाते है।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा-गाज़ियाबाद के मुसाफिरों के लिए अच्छी ख़बर


ये भी पढ़ेंः Noida एक्सटेंशन, दिल्ली-NCR के फ्लैट खरीदारों की पहली पसंद
प्राधिकरण को ये सूची यातायात पुलिस ने उपलब्ध कराई है। इन डार्क स्पॉट को खत्म करने के लिए प्राधिकरण 1 करोड़ रुपए खर्च करने जा रहा है। इन डार्क स्पॉट का सर्वे कंसल्टेंट कंपनी की ओर से कराया गया था। दरअसल नोएडा एक इंडस्ट्रियल और रेजिडेंशियल एरिया है। यहां पीक आवर में लाखों की संख्या में वाहनों की आवाजाही नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली से होती है। ऐसे में सड़क पर जाम और एक्सीडेंट होते है।
इन्हीं एक्सीडेंट के आकडों को देखते हुए यातायात पुलिस ने फरवरी 2023 में 12 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए। इन सभी क्रासिंग का सर्वे सलाहकार कंपनी ने किया था। जिसमें 2020, 2021 और 2022 में हो चुके एक्सीडेंट और इनके स्पॉट को ध्यान में रखा गया। ताकि स्पॉट में ऐसा सुधार किया जाए जिससे यहां हादसे न हो।
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी एएस शर्मा ने कहा कि अधिक हादसों के आधार पर पुलिस ने ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए हैं। हादसों की वजह जानने के लिए प्राधिकरण, पुलिस, पीडब्ल्यूडी समेत विभागों की टीम ने मौके का अध्ययन किया है। उनमें से कुछ काम नोएडा प्राधिकरण को कराने का जिम्मा दिया गया था, जिनमें टूटी सड़कों को ठीक करना, डिजाइन में बदलाव, स्पीड ब्रेकर बनवाना समेत अन्य काम शामिल थे। अब इन काम को कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 26 अक्टूबर को टेंडर खोला जाएगा। ये काम 1 करोड़ 30 लाख 70 हजार 918 रुपए के काम का टेंडर जारी किया गया है।
इन सड़कों पर हैं ब्लैक स्पॉट
सेक्टर-58 थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 24 पर
सेक्टर 21/25 चौराहा
सेक्टर-16 का रजनी गंधा चौराहा
सेक्टर-104 में हाजीपुर अंडर पास और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे
सेक्टर-168 के गंदे नाला
महामाया फ्लाई ओवर
सेक्टर 37
सेक्टर 38ए
ग्रेटर नोएडा में सूरज पुर यामाहा कट
नॉलेज पार्क में जीरो पाइंट
नॉलेज पार्क में कच्ची सड़क
सेक्टर-48 रेड लाइट
सेक्टर-53 सीएनजी पंप
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi