Rajasthan

Rajasthan सरकार की नई पहल, शिक्षकों के बच्चों के लिए शुरू हुई नई योजना

राजनीति राजस्थान
Spread the love

जानें कैसे मिलेगा लाभ?

Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने राज्य के शिक्षकों (Teachers) के परिवारों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से एक नई छात्रवृत्ति योजना (Scholarship Scheme) शुरू की है। इस योजना के तहत शिक्षकों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए 3000 से 7500 रुपये तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी। योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2025 तय की गई है। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

कोर्स के आधार पर छात्रवृत्ति राशि

कॉलेज, BSTC, ITI, LLB: प्रति सत्र 3,000 रुपये

पॉलिटेक्निक, नर्सिंग, फार्मेसी: प्रति सत्र 4,500 रुपये

B.Ed, M.Ed: प्रति सत्र 6,000 रुपये

मेडिकल, आयुर्वेद, इंजीनियरिंग, MBA, PhD, IIT, वेटनरी: प्रति सत्र 7,500 रुपये

ये भी पढ़ेंः Jaipur: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता विभाग की समीक्षा बैठक

कैसे करें आवेदन?

इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। जो शिक्षक अपने बच्चों के लिए इस छात्रवृत्ति का लाभ लेना चाहते हैं, वे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और इच्छुक शिक्षक बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशों एवं पात्रता शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय सभी आवश्यक दस्तावेजों और प्रमाण पत्रों को ऑनलाइन अपलोड करना अनिवार्य होगा।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan News: कैम्पस प्लेसमेंट शिविर एवं करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन

किन्हें मिलेगा लाभ?

इस योजना का लाभ केवल उन्हीं शिक्षकों (Teachers) को मिलेगा, जो किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्था में निरंतर पिछले पांच वर्षों से कार्यरत हैं। इसके अतिरिक्त, शिक्षक का राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा आयोजित उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन कार्य में कम से कम तीन बार परीक्षक के रूप में कार्य करना अनिवार्य है। यह छात्रवृत्ति योजना केवल शिक्षक की एक संतान पर लागू होगी। साथ ही, शिक्षक की वार्षिक आय 14 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। छात्रवृत्ति केवल एक शैक्षणिक सत्र के लिए दी जाएगी। यदि छात्र को अगले सत्र में भी यह सहायता चाहिए, तो इसके लिए पुनः आवेदन करना आवश्यक होगा।