रेलवे ने एंट्री-एग्जिट के बदले नियम
New Delhi Railway Station: रिश्तेदारों को नई दिल्ली स्टेशन (New Delhi Station) पर छोड़ने जाने वालों के लिए जरूरी खबर है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद रेलवे प्रशासन (Railway Administration) ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए प्लेटफॉर्म टिकटों (Platform Tickets) की बिक्री 26 फरवरी तक बंद कर दी है। इस आदेश के तहत अब काउंटर से प्लेटफॉर्म टिकट नहीं दिए जाएंगे। रेलवे द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन (Notification) में इस आदेश के सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Noida News: नोएडा वालों के लिए खुशखबरी.. बोटेनिकल गार्डन से मिनटों में पहुंचेंगे सेक्टर 142

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
रेलवे प्रशासन (Railway Administration) का कहना है कि यह कदम प्लेटफॉर्म पर बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। इसके साथ ही, यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए स्टेशन पर आरपीएफ और टीटी को हर एंट्री पॉइंट पर तैनात किया गया है। इसके बाद, अब केवल उन यात्रियों को ही प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति मिलेगी, जिनके पास जनरल या रिजर्व टिकट होगा।
क्राउड मैनेजमेंट के लिए 6 अधिकारी तैनात
रेलवे ने क्राउड मैनेजमेंट (Crowd Management) के तहत 6 अनुभवी इंस्पेक्टरों को तैनात किया है, जो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होंगे। इनमें से कुछ अधिकारियों ने पहले नई दिल्ली स्टेशन पर SHO पद पर भी काम किया है।
एंट्री-एग्जिट नियमों में बदलाव
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) पर एंट्री और एग्जिट के नियमों में भी बदलाव किए गए हैं, जिससे यात्रियों को प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो और स्टेशन पर भीड़ कम रहे। नए नियमों के तहत, प्लेटफॉर्म नंबर 160 पर जाने वाले यात्रियों के लिए गेट नंबर-12 से एंट्री पॉइंट तय किया गया है।
इसके साथ ही, प्लेटफॉर्म-16 की सीढ़ियों वाला एक रास्ता बंद कर दिया गया है। महाकुंभ यात्रा के लिए आने वाली ट्रेनें अब प्लेटफॉर्म-16 पर ही आएंगी और यहीं से जाएंगी। इस प्लेटफॉर्म का उपयोग पूरी तरह से महाकुंभ यात्रियों के लिए किया जाएगा, जिनके लिए अब केवल अजमेरी गेट से एंट्री और एग्जिट होगी। पहाड़गढ़ गेट से इन यात्रियों को एंट्री की अनुमति नहीं होगी।

