Network18 Vacancy: जो पत्रकार नई नौकरी की तलाश में हैं या फिर नौकरी बदलना चाहते हैं ये ख़बर उनके लिए है।दरअसल, नेटवर्क18 समूह (Network18 Group) को अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘फर्स्टपोस्ट’ (Firstpost) में इंटरनेशनल न्यूज डेस्क के लिए पत्रकारों की आवश्यकता है। इसके लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
ये भी पढ़ें: Prasar Bharti: प्रसार भारती में एंकर से लेकर वीडियोग्राफर, 59 पदों पर भर्ती

सोशल मीडिया पर शेयर पोस्ट के अनुसार, फर्स्टपोस्ट ऐसे पत्रकारों की तलाश में है जो इंटरनेशनल खबरों पर नजर रखते हों, ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत पहचानकर उसे आकर्षक तरीके से पेश कर सकें। चयनित उम्मीदवारों को दुनियाभर की खबरों पर नज़र रखनी होगी, अहम घटनाओं पर नजर रखते हुए वेबसाइट के लिए प्रभावी कंटेंट तैयार करना होगा।
इस पद पर काम करने के इच्छुक आवेदकों के पास दो से सात साल का अनुभव होना चाहिए। यह नियुक्ति नोएडा के लिए होनी है। इच्छुक आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे और वर्क सैंपल्स amanpreet.kaur@nw18.com पर भेज सकते हैं।

