Network18 को मिला नया कंसल्टिंग एडिटर

TV

Jyoti Shinde,Editor

बड़ी ख़बर नेटवर्क18(Network18) ग्रुप से आ रही है। वरिष्ठ पत्रकार, जाने-माने एंकर और टाइम्स नाउ(Times Now) के एडिटर-इन-चीफ(Editor-in-chief) रह चुके राहुल शिवशंकर(Rahul Shivshankar) ने नेटवर्क18 ग्रुप के इंग्लिश चैनल के साथ नई पारी की शुरुआत की है।

करीब तीन दशक से पत्रकारिता कर रहे राहुल शिवशंकर ने 1990 के दशक के मध्य में प्रिंट मीडिया में बतौर रिपोर्टर अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद वर्ष 2003 में वह ‘हेडलाइंस टुडे’ (Headlines Today) की लॉन्चिंग टीम का हिस्सा बने और इसके बाद जल्द ही चैनल में मुख्य राइटर की भूमिका संभाल ली। पत्रकारिता में उनके कौशल को देखते हुए उन्हें जल्द ही ‘हेडलाइंस टुडे’ में एग्जिक्यूटिव एडिटर के पद पर प्रमोट कर दिया गया।

इसके बाद राहुल शिवशंकर का अगला पड़ाव ‘टाइम्स नाउ’ (Times Now) था। राहुल शिवशंकर 2005 में टाइम्स नाउ से जुड़े थे। जब अर्नब गोस्वामी(Arnab Goswami) चैनल के एडिटर-इन-चीफ थे। 2013-2016 के बीच राहुल शिवशंकर ने टाइम्स नाउ छोड़ न्यूज़ एक्स(NewsX) ज्वाइन कर लिया था। हालांकि 2016 में अर्नब गोस्वामी के जाने के बाद राहुल शिवशंकर दोबारा टाइम्स नाउ में वापस आ गए।

मुंबई में वर्ष 2008 में हुए आतंकी हमलों की लगातार कवरेज के कारण उन्हें काफी प्रशंसा मिली। इसके साथ ही राहुल शिवशंकर ने इसके बारे में एक किताब भी लिखी है। वर्ष 2024 के चुनावों पर पेंगुइन रैंडम हाउस द्वारा उनकी एक किताब जल्द ही मार्केट में आने वाली है। 

बता दें नेटवर्क18 ग्रुप के पास CNN-News18, News18 India, CNBCTV18, CNBC Aawaz और News18 रीजनल चैनल्स के अलावा इसके पास Moneycontrol, Firstpost, News18.com जैसे प्रमुख न्यूज ब्रैंड्स भी हैं।

ख़बरीमीडिया की तरफ से राहुल शिवशंकर को नए सफर के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

READ: :Network18-Rahul Shivshanker- Times Now-khabrimedia-Media Jobs, Digital Media, Khabri media, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism