नेवोफा की शानदार पहल..5 रुपए की ‘जनता की थाली’ के 5 साल

दिल्ली NCR

ज्योति शिंदे, एडिटर, ख़बरीमीडिया

अपने सामाजिक सरोंकारों के जरिए अलग पहचान बनाने वाले संगठन नेफोवा(NEFOWA) लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। संगठन नोएडा एक्सटेंशन में रहने वाले कमजोर तबके और जरुरतमंदों के लिए लगातार काम कर रहा है। इसी कड़ी में नेफोवा की तरफ से शुरू गई “जनता की थाली” को 5 साल पूरे हो गए हैं। एक मूर्ति चौक पर नेफोवा के सदस्य हर रविवार को 11 बजे से इस नेक काम की शुरुआत करते हैं। जिसमें जरुरतमंदों को सिर्फ 5 रुपए में खाना खिलाया जाता है।

आज मुख्य अतिथि के रूप में Helmet Man Of India मौजूद थे। ये वही हेलमेट मैन हैं जिन्होंने सड़क दुर्घटना में दोस्त की मौत के बाद अपना घर तक बेच दिया और बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को सावधान करने और उन्हें मुफ्त में हेलमेट बांटने का काम करते हैं। 
ये भी पढ़ें:दोस्त की मौत से लगा सदमा, इंजीनियर ने छोड़ी नौकरी, बेच दिए पत्नी के गहने।
यही नहीं इस मौके पर सर्वोतम स्कूल की छात्राएं भी जनता की थाली में मौजूद थीं जो खास तौर पर सामाजिक मूल्यों को समझने के लिए यहां आई थीं।
read: NEFOWA, Janta ki thali, Noida Extenstion, Ek-Murti–Social Work-khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,