Sudhir Chaudhary: मीडिया जगत का जाना माना चेहरा, सीनियर न्यूज़ एंकर सुधीर चौधरी(Sudhir Chaudhary) जिन्होंने हाल में ही आजतक(aajtak) को अलविदा कह दिया था, जल्द ही दूरदर्शन पर 1 घंटे के प्रोग्राम के साथ दिखाई देंगे। सुधीर चौधरी ने उसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है। सुधीर चौधरी ने अपने नए मीडिया वेंचर Essprit Productions Pvt Ltd में प्रतिभाशाली युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खोल दिया है। चौधरी जी(Sudhir Chaudhary) को प्रोड्यूसर्स, रिसर्च, ग्राफिक्स, मल्टीमीडिया से जुड़े पत्रकारों की जरुरत है। यहां दावत का मतलब है कि सुधीर चौधरी पत्रकारों को नौकरी का मौका दे रहे हैं लेकिन भर्ती उन्हीं की होगी जो चौधरी जी के खांचे में फिट बैठेगा।
ये भी पढ़ें: Times Group: टाइम्स ग्रुप में बड़ी एंट्री..अब ये करेंगी पत्रकारों की भर्ती

सुधीर चौधरी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर इस भर्ती की जानकारी साझा करते हुए लिखा है, “अब आपके पास मौका है एक नई मीडिया क्रांति का हिस्सा बनने का। हम भारत का सबसे डाइनैमिक न्यूज़ स्टार्टअप बना रहे हैं – और हमें ज़रूरत है उन लोगों की जो कहानी कहने में माहिर हों, बदलाव लाने वाले हों और स्थापित ढांचे को चुनौती देने का माद्दा रखते हों। अगर आपके अंदर जुनून है, जोश है और कुछ अलग करने की चाह है, तो हम आपको अपने साथ जोड़ना चाहते हैं।”
सारा कुछ तो ठीक है लेकिन कहा जाता है कि सुधीर चौधरी के साथ मंझा हुआ पत्रकार ही काम कर सकता है।