Nayab Saini: CM Saini celebrated Diwali with elders and children, fed sweets and gave gifts.

Nayab Saini: सीएम सैनी ने बुजुर्गों और बच्चों संग मनाई दिवाली, मिठाई खिलाई और गिफ्ट दिए

राजनीति हरियाणा
Spread the love

Nayab Saini: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief Minister Nayab Saing Saini) गुरुवार (31 अक्टूबर) कुरुक्षेत्र के लाडवा (Ladwa) स्थित बाबा बंसीवाला वृद्धाश्रम पहुंचे। यहां पर उन्होंने बुजुर्गों और अनाथ बच्चों संग दिवाली मनाई। मिठाई खिलाकर आशीर्वाद लिया और दिवाली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने कहा, मैं आपका आर्शीवाद लेने आया हूं और आप लोगों के बीच आकर मुझे बेहद खुशी हुई है। 

बता दें कि कुरूक्षेत्र की लाडवा सीट नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) का निर्वाचन क्षेत्र है। यहां पर स्थित बाबा बंसीवाला वृद्धाश्राम और साक्षी बालकुंजाश्रम में बुजुर्ग और अनाथ बच्चे रहते है। इस दिवाली (Diwali) नायब सिंह सैनी बुजुर्गों और अनाथ बच्चों के साथ दिवाली मनाने यहां पहुंचे थे। नायब सैनी ने दिवाली के मौके पर बुजुर्गों और बच्चाों को मिठाई खिलाई साथ ही उन्होंने बुजुर्गों और बच्चों को शॉल, फलों की टोकरी और मिठाईयां वितरित की।

अपने संबोधन में मु्ख्यमंत्री नायब (CM Nayab) ने कहा कि मैं आपका आर्शीवाद लेने आया हूं और आप लोगों के बीच आकर मुझे बेहद खुशी हुई है। इस मौके पर बुजुर्गों से यहां पर उनके रहने खाने के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी हासिल की। इस दौरान सीएम सैनी के समक्ष कुछ वृद्धजनों ने बुढ़ापा पेंशन लगवाने और आयुष्मान कार्ड बनवाने बारे आग्रह किया।

ये भी पढ़ेंः Nayab Saini: नायब सैनी ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ, दिवाली पर श्रीराम से की हरियाणा की समृद्धि की प्रार्थना

वहीं, मुख्यमंत्री ने मौके पर उपस्थित उपायुक्त को तुरंत पेंशन (Pension) व आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनाने से संबंधित कार्रवाई कर बुजुर्गों की समस्या को हल करने के निर्देश दिए है।

ये भी पढ़ेंः Nayab Saini: सीएम सैनी ने योगी आदित्यनाथ से क्या कह दिया?, जो हर तरफ हो रही चर्चा…