TRP में न्यूज़18 इंडिया की छलांग..आजतक धड़ाम!

दिल्ली NCR

नैशनल चैनलों की टीआरपी आ गई है। जिसमें एक बार फिर से न्यूज़18 इंडिया ने छलांग लगाते हुए रिपब्लिक भारत को दूसरे नंबर पर धकेल दिया है। आजतक को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। आजतक खिसकर चौथे नंबर पर पहुंच गया है। टीवी9 भारतवर्ष तीसरे नंबर पर काबिज़ है।

ये भी पढ़ें: NDTV के नए सीनियर मैनेजिंग एडिटर से मिलिए

ये भी पढ़ें: ‘टीम शमशेर’ में शामिल हुआ बड़ा चेहरा..बिहार को करेंगे लीड

Read: Tv9 Bharavarsh, Times-Now-Navbharat,Republic Bharat, AajTak, IndiaTv, News Nation, News 24, Abp News, GNT, Khabrimedia