Namo Bharat: अब गाजियाबाद से आगरा तक पहुंचना होगा आसान, चलने जा रही है नमो भारत ट्रेन
Namo Bharat: गाजियाबाद से आगरा का सफर बहुत ही आसान होने वाला है। आपको बता दें कि गाजियाबाद (Ghaziabad) से आगरा (Agra) के बीच बसने वाले ग्रीनफील्ड टाउनशिप (Greenfield Township) न्यू आगरा को 14.6 लाख लोगों के रहने के लिए तैयार करने की योजना है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के व्यापक सर्वेक्षण और परामर्श के बाद सलाहकार ने न्यू आगरा (New Agra) की डीपीआर बना ली है। सबसे अहम बात यह है कि गाजियाबाद से एयरपोर्ट तक जाने वाली नमो भारत ट्रेन अब न्यू आगरा तक जाएगी। इससे गाजियाबाद समेत आस पास के लोग बड़े ही आसानी से आगरा का सफर तय कर सकेंगे।
ये भी पढ़ेंः Delhi: दिल्ली में घंटों बिजली गायब, केजरीवाल बोले BJP ने बर्बाद कर दिया सिस्टम

लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार
इस नए शहर में औद्योगिक, वाणिज्यिक (Commercial) और पर्यटन से जुड़े विकास के जरिये करीब 8.5 लाख व्यक्तियों को रोजगार मिलने की संभावना है। चंडीगढ़ की तरह ही ली कोर्बुसिए के हाथों डिजाइन न्यू आगरा को एयरपोर्ट से कनेक्ट किया जाएगा। इसके लिए न्यू आगरा के जोनल प्लान में यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) के किनारे 131 किमी लंबा ट्रैक बिछाने का प्रस्ताव बनाया गया है। लगभग 9 हजार हेक्टेयर में विकसित होना वाला न्यू आगरा मल्टी मॉडल लाजिस्टिक व ट्रांसपोर्ट का हब भी बनेगा। गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक नमो भारत रेल का संचालन होना प्रस्तावित है। 72.4 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर 22 स्टेशन की डीपीआर पर केंद्र सरकार की आपत्ति के बाद फिर से इसे तैयार किया गया है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
एयरपोर्ट को न्यू आगरा अर्बन सेंटर तक जोड़ने का प्रस्ताव तैयार
न्यू आगरा के जोनल प्लान में नमो भारत के जरिए एयरपोर्ट को न्यू आगरा अर्बन सेंटर तक कनेक्ट करने की योजना बन रही है। 165 किलोमीटर लंबे यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर एयरपोर्ट लगभग 34 किलोमीटर पर है, यहां से न्यू आगरा तक 131 किमी लंबा ट्रैक बिछाकर एयरपोर्ट तक सीधी कनेक्टिविटी देने की तैयारी है। यह प्रस्ताव प्राधिकरण की आगामी बोर्ड बैठक में पेश किया जाएगा। यमुना प्राधिकरण (Yamuna Expressway) के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह, के अनुसार मास्टर प्लान फेज-2 की मंजूरी के बाद प्राधिकरण ने न्यू आगरा अर्बन सेंटर का जोनल प्लान तैयार कर लिया है। शहर की एयरपोर्ट तक नमो भारत से कनेक्टिविटी का प्रस्ताव भी तैयार हुआ है। जोनल प्लान को आगामी बोर्ड बैठक में पेश होगा।
ये भी पढ़ेंः Gurugram: नोएडा-दिल्ली से 11 अप्रैल को गुरुग्राम जाने वालों के लिए जरूरी खबर
ताजमहल के पास होगा ताज ट्रैपेजियम जोन
आगरा के ताजमहल के आस-पास पर्यावरण के प्रति संवेदनशील क्षेत्र का ख्याल रखते हुए ग्रीन श्रेणी के उद्योगों को अनुमति प्रदान की जाएगी। पर्यटन और मनोरंजन के लिए प्रमुख क्षेत्र होगा। यहां पर थीम पार्क, रिसॉर्ट, लक्जरी होटल और आधुनिक सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र बनेंगे। डिज्नीलैंड और यूनिवर्सल स्टूडियो भी होंगे। इसके साथ ही थीम पार्क में भारतीय धरोहर, भविष्यवादी थीम और वर्चुअल और ऑगमेंटेड रियलिटी का उपयोग होगा, जिससे लोगों को पूरी तरह से एक डिजिटल वातावरण का अनुभव मिलेगा।

