मुख्यमंत्री ने कहा, ‘युवा शक्ति देश के विकास की सबसे बड़ी ताकत है।
MP News: मध्यप्रदेश में युवा सशक्तिकरण (Youth Empowerment) की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने कहा है कि राज्य में लगभग 1 लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है। 29वें राज्य स्तरीय युवा उत्सव (29th State Level Youth Festival) में उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य इस संख्या को बढ़ाकर 2.5 लाख तक ले जाना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्ष 2025 को रोजगार, निवेश और कौशल विकास के लिए विशेष वर्ष घोषित किया गया है। पढ़िए पूरी खबर…
एक लाख पदों पर भर्ती तेजी से जारी, लक्ष्य 2.5 लाख
सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने कहा कि कर्मचारी चयन मंडल और मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से लगभग एक लाख पदों पर भर्ती का काम जोर-शोर से चल रहा है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि यह आंकड़ा जल्द ही ढाई लाख तक पहुंचेगा। इसके साथ ही जॉब फेयर और विभागीय प्रक्रियाओं के जरिए भी हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं।
2025 को बनाया रोजगार-निवेश-कौशल विकास का विशेष वर्ष
मुख्यमंत्री ने 2025 को प्रदेश के युवाओं के लिए विशेष वर्ष घोषित करते हुए कहा कि इस साल रोजगार, निवेश और कौशल विकास पर सबसे ज्यादा फोकस रहेगा। युवा महोत्सव में ही 11 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपकर डॉ. यादव ने अपनी प्रतिबद्धता को साबित भी कर दिखाया।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
7 लाख युवाओं को 5 हजार करोड़ से ज्यादा का ऋण
सरकार केवल नौकरी ही नहीं, स्वरोजगार को भी बढ़ावा दे रही है। सीएम ने कहा कि विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के तहत अब तक 7 लाख से अधिक युवाओं को 5 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के ऋण स्वीकृत किए जा चुके हैं। इन युवाओं ने अपने स्टार्टअप और व्यवसाय शुरू कर आत्मनिर्भरता की नई मिसाल कायम की है।
ये भी पढ़ेंः MP News: भारत सरकार ने पन्ना के हीरे को दिया GI टैग, CM मोहन यादव ने दी बधाई
सीखो-कमाओ योजना से 20 हजार युवाओं को 41 करोड़ से ज्यादा का स्टाइपेंड
मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी ‘सीखो-कमाओ’ योजना के तहत 20 हजार से अधिक युवाओं को 41 करोड़ रुपये से ज्यादा का स्टाइपेंड दिया गया है। इस योजना से युवा कौशल सीखते हुए कमाई भी कर रहे हैं।
खेल से तकनीक तक, हर क्षेत्र में चमक रहे मध्यप्रदेश के युवा
सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने गर्व के साथ कहा कि प्रदेश के युवा खेल, स्टार्टअप, शिक्षा और तकनीक में नई ऊंचाइयां छू रहे हैं। मध्यप्रदेश अब ‘स्पोर्ट्स पावर हाउस’ के रूप में उभर रहा है। राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे खिलाड़ी लगातार पदक जीत रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः MP News: CM मोहन ने सिवनी में लाड़ली बहनों के खातों में भेजे 1857 करोड़ रुपये, महिलाओं ने जताई खुशी
युवा शक्ति ही देश की सबसे बड़ी ताकत: CM मोहन यादव
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘युवा शक्ति देश के विकास की सबसे बड़ी ताकत है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व पटल पर नई पहचान बना रहा है और मध्यप्रदेश का युवा इसमें अहम भूमिका निभा रहा है। हमारा संकल्प है कि हर युवा को बेहतर शिक्षा, बेहतर अवसर और सुरक्षित भविष्य मिले।’ सीएम डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश आज रोजगार और युवा सशक्तिकरण का सबसे मजबूत मॉडल बनकर उभरा है।

