MP News: भोपाल में होगा गोपाल सम्मेलन, CM मोहन यादव देंगे पशुपालकों को बड़ी सौगात
MP News: मध्य प्रदेश के किसानों और पशुपालकों के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार (Mohan Yadav Sarkar) लगातार किसानों और पशुपालकों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है। इसी क्रम में मोहन यादव सरकार ने 13 अप्रैल को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में राज्य स्तरीय सहकारी दुग्ध उत्पादकों का गोपाल सम्मेलन (Gopal Sammelan) का आयोजन करने जा रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने इस कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक की। सीएम डॉ. यादव ने कहा कि इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान एमपी स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड, संबद्ध दुग्ध संघों और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) के बीच सहयोग समझौते पर भी साइन हो सकते हैं।
ये भी पढे़ंः MP: CM मोहन यादव ने मैहर को दिए बड़ी सौगात, 71 करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन-लोकार्पण
नए और आधुनिक डेयरी प्लांट लगेंगे
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने दुग्ध संघों, राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) और मध्य प्रदेश राज्य सहकारी डेयरी फेडरेशन (MPCDF) के बीच सहयोग समझौते के जरिए से किसानों और पशुपालकों के जीवन को बदलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होने आगे कहा कि प्रदेश में अत्याधुनिक संयंत्र भी लगाए जाएंगे। जहां दुग्ध संघों के संयंत्र पुराने हो गए हैं वहां नए अत्याधुनिक संयंत्र लगाए जाएंगे। प्र-संस्करण क्षमता 18 लाख लीटर हर दिन से 30 लाख लीटर प्रतिदिन करने का लक्ष्य है। दुग्ध उत्पादन में वृद्धि से दुग्ध उत्पादक संस्थाएं भी सुदृढ़ होंगी। किसानों को किसानी के अलावा आमदनी का नया महत्वपूर्ण स्रोत उपलब्ध होगा, जो प्रदेश की प्रगति में भी सहायक होगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने बताया कि प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि किसानों और पशुपालकों से सीधे उचित मूल्य पर दूध खरीदा जाए। श्वेत क्रांति मिशन के तहत राज्य के सभी जिले में सांची डेयरी के सहयोग से दूध कूलर, मिनी डेयरी प्लांट और चिलिंग सेंटर की संख्या बढ़ाई जाएगी।
नई डेयरी समितियां बनेगी
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार ने अधिकांश गांवों में नई डेयरी सहकारी समितियां (Dairy Co-operative Societies) स्थापित करने की तैयार की है, जिससे दूध उत्पादक किसानों को सहकारी डेयरी कार्यक्रम से जोड़ा जा सके। एमपी वर्तमान में दूध उत्पादन में भारत में तीसरे नंबर पर है। सहकारी समितियों का दायरा बढ़ाया जाएगा, जिससे दूध उत्पादकों को सहकारी डेयरी कार्यक्रम का पूरा लाभ मिल सके।
ये भी पढ़ेंः MP News: CM मोहन यादव ने AI को लेकर कही बड़ी बात, बोले- भगवान कृष्ण के समय भी था एआई
सीएम डॉ. यादव ने आगे कहा कि किसानों को दुग्ध उतपादन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। प्रदेश सरकार पूरी तरह से संकल्पित है कि किसानों और पशुपालकों से दूध की खरीद सुनिश्चित हो और उन्हें दूध की सही कीमत प्राप्त हो। श्वेत क्रांति मिशन के तहत सभी जिले में सांची डेयरी के साथ मिल्क कूलर, मिनी डेयरी प्लांट, चिलिंग सेंटर की संख्या बढ़ाकर और दुग्ध संघों की प्रोसेसिंग क्षमता का विस्तार कर किसानों की आय में वृद्धि का कार्य किया जाएगा। मध्य प्रदेश में ज्यादातर ग्रामों में दुग्ध सहकारी समितियों की स्थापना कर दुग्ध उत्पादक किसानों को सहकारी डेयरी कार्यक्रम से जोड़ने का कार्य होगा।
आपको बता दें कि एमपी में पशुपालन विभाग (Pashupaalan Vibhaag) ने प्रदेश की मूल गौवंशीय नस्ल और भारतीय नस्ल की दुधारू गायों के लिए पुरस्कार योजना शुरू की है। यह योजना भी पशुपालकों के लिए बहुत ही लाभकारी साबित हो रही है।

