MP News: मुख्यमंत्री देंगे 453 स्मार्ट फिश पार्लर और अंडरवॉटर टनल की सौगात
MP News: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) 10 जुलाई को राष्ट्रीय मछुआ दिवस (National Fisherman’s Day) पर उज्जैन के कालिदास संस्कृत अकादमी परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय निषाद राज सम्मेलन (Nishad Raj Conference) एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर वे मछुआरों और मत्स्य पालन क्षेत्र के लिए 154 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का वर्चुअल शुभारंभ (Virtual Launch) और लाभ वितरण करेंगे। पढ़िए पूरी खबर…

453 स्मार्ट फिश पार्लर और एक्वापार्क का शुभारंभ
सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) 22.65 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 453 स्मार्ट फिश पार्लर, 40 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक अंडरवाटर टनल सहित एक्वापार्क, और 91.80 करोड़ रुपये की लागत से इंदिरा सागर जलाशय में 3060 केज के माध्यम से मत्स्य उत्पादन और रोजगार सृजन की परियोजनाओं का वर्चुअल भूमि-पूजन करेंगे।
ये भी पढ़ेंः MP News: सिंगरौली को मिली 503 करोड़ की विकास परियोजनाएं, रक्षाबंधन से पहले लाडली बहनों को मिलेगा ‘शगुन’
हितग्राहियों को सौंपे जाएंगे स्वीकृति पत्र और पुरस्कार
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा 430 मोटरसाइकिल विद आइस बॉक्स के स्वीकृति पत्र, 100 यूनिट्स का वितरण, 396 केजेस के स्वीकृति पत्र, फीड मील के लिए हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र भी दिए जाएंगे। साथ ही उत्कृष्ट कार्य कर रही मत्स्य सहकारी समितियों और मछुआरों को पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः MP के चार बड़े शहरों में मोहन सरकार बनाएगी 2 लाख मकान, लॉटरी से होगा आवंटन
9.63 करोड़ रुपये का डेफर्ड वेजस भुगतान
सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) मत्स्य महासंघ के मछुआरों को 9.63 करोड़ रुपये के डेफर्ड वेजस का सिंगल क्लिक के माध्यम से हस्तांतरण करेंगे। इसके साथ ही रॉयल्टी चेक भी प्रदान किए जाएंगे। ये पहल मध्य प्रदेश में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने और मछुआरों की आजीविका को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।

