50 रुपए में मिलेगी चाय-कॉफी के साथ कई सुविधाएं
MP News: राजधानी के रेलवे यात्रियों को अब मिलेगा और भी बेहतर अनुभव। भोपाल रेलवे स्टेशन (Bhopal Railway Station) पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक एग्जीक्यूटिव एवं वीआईपी लॉन्ज (VIP Lounge) का शुभारंभ किया गया। मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने इस लॉन्ज का लोकार्पण किया।
आपको बता दें कि इस लॉन्ज का निर्माण इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) द्वारा किया गया है। इस दौरान मुंबई से आए IRCTC के ग्रुप जनरल मैनेजर गौरव झा ने लॉन्ज के निर्माण और संचालन से जुड़ी जानकारियां साझा कीं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने कहा कि करीब 10,693 वर्ग फीट में फैले इस लॉन्ज में यात्रियों को प्रीमियम श्रेणी की सुविधाएं दी जा रही हैं। लॉन्ज को खासतौर पर यात्रियों के विश्राम, मनोरंजन और कार्य को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
ये भी पढ़ेंः MP News: PM मोदी से मिले CM मोहन यादव, विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों में शामिल होने का दिया न्योता
एक साथ बैठ सकेंगे 300 यात्री
इस नए लॉन्ज में एक्जीक्यूटिव श्रेणी के लिए 200 यात्रियों और वीआईपी लॉन्ज में 100 यात्रियों के बैठने की वातानुकूलित व्यवस्था की गई है। साथ ही, यात्रियों के सामान की सुरक्षा के लिए 48 लगेज रैक भी बनाए गए हैं। आराम की सुविधा के लिए तीन नैप ज़ोन में रिक्लाइनर और बेड यूनिट्स भी उपलब्ध हैं।
लॉन्ज की प्रमुख सुविधाएं
पूरा लॉन्ज वातानुकूलित है। इसमें यात्रियों के लिए आरामदायक सोफा, समाचार पत्र और पत्रिकाएं, वाई-फाई कनेक्टिविटी, संगीत और टेलीविजन, शौचालय, स्नानगृह, मेकअप मिरर, हैंड ड्रायर, ‘वॉश एंड चेंज’ जैसी प्रमुख सुविधाएं मौजूद हैं।
प्रवेश शुल्क और सुविधाएं
एग्जीक्यूटिव लॉन्ज: 50 रुपये प्रति व्यक्ति प्रति घंटा। आगंतुकों को एक वेलकम ड्रिंक (चाय/कॉफी) फ्री में मिलेगा।
वीआईपी लॉन्ज: 100 रुपये प्रति व्यक्ति प्रति घंटा। इसमें रिक्लाइनर, स्नैकिंग आइटम्स (जैसे समोसा/वड़ा) और गेम एक्टिविटी जैसी अतिरिक्त सुविधाएं भी शामिल हैं।
अतिरिक्त सेवाएं भी उपलब्ध
यात्रियों की अतिरिक्त जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लगेज हैंडलिंग, प्रिंट/स्कैन सुविधा, वॉश एंड चेंज जोन, कॉन्फ्रेंस व मीटिंग एरिया, यात्रा एक्सेसरीज और बुफे (नियमित व विशेष) की व्यवस्था भी की गई है।
ये भी पढ़ेंः MP News: इंदौर को 381 करोड़ की सौगात देंगे CM मोहन यादव, आपातकाल संगोष्ठी में लेंगे हिस्सा
यात्रियों के अनुभव को मिलेगा नया आयाम
भोपाल रेलवे स्टेशन (Bhopal Railway Station) पर यह लॉन्ज यात्रियों के अनुभव को न सिर्फ और बेहतर बनाएगा बल्कि पश्चिम मध्य रेलवे के लिए यह एक गौरवपूर्ण उपलब्धि भी है। इस तरह के प्रयास यात्रियों को अधिक सुरक्षित, आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो रहे हैं।

