MP News

MP News: भारत सरकार ने पन्ना के हीरे को दिया GI टैग, CM मोहन यादव ने दी बधाई

मध्यप्रदेश राजनीति
Spread the love

MP News: मध्य प्रदेश के लिए गर्व का क्षण आया है जब भारत सरकार ने पन्ना के हीरे को जीआई टैग प्रदान किया है।

MP News: मध्य प्रदेश के लिए गर्व का क्षण आया है जब भारत सरकार ने पन्ना के हीरे को जीआई (Geographical Indication) टैग प्रदान किया है। इस बड़े निर्णय के बाद पन्ना के हीरे को न सिर्फ स्वतंत्र पहचान मिलेगी, बल्कि ‘पन्ना डायमंड’ के रूप में इसकी ब्रांड वैल्यू भी तेजी से बढ़ेगी। सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने इस उपलब्धि पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है।

‘अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकेगा पन्ना डायमंड’- सीएम मोहन यादव

सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पन्ना के हीरे को मिला GI टैग पूरे मध्य प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि यह कदम पन्ना के युवाओं, कारीगरों और स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए नए अवसर पैदा करेगा। लंबे समय से पन्ना के निवासियों, व्यापारियों और कारीगरों की यह मांग पूरी हुई है।

उन्होंने कहा कि GI टैग मिलने के बाद पन्ना का हीरा अब न सिर्फ भारत में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी अपनी चमक बिखेरेगा। पन्ना का हीरा मध्य प्रदेश का 21वां उत्पाद बन गया है जिसे GI टैग मिला है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

ढाई साल की प्रक्रिया के बाद मिली सफलता

पन्ना के जिला हीरा अधिकारी रवि पटेल ने जानकारी दी कि पन्ना के हीरे को GI टैग दिलाने की प्रक्रिया 7 जून 2023 को शुरू की गई थी। करीब ढाई साल के प्रयासों और सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद आखिरकार इसे सफलता मिली। पन्ना के हीरे को 14वीं प्राकृतिक श्रेणी में GI टैग प्रदान किया गया है।

ये भी पढ़ेंः MP News: CM मोहन ने सिवनी में लाड़ली बहनों के खातों में भेजे 1857 करोड़ रुपये, महिलाओं ने जताई खुशी

GI टैग से बढ़ेगी ब्रांड वैल्यू और राजस्व

अधिकारियों ने कहा कि GI टैग मिलने के बाद पन्ना के हीरे की ब्रांड वैल्यू में बड़ा इजाफा होगा। अब बाज़ार में ‘पन्ना का हीरा’ अपनी अलग पहचान बनाएगा और इसकी बिक्री बढ़ने से प्रदेश के राजस्व में भी वृद्धि होगी। उपभोक्ता अब पन्ना के मूल हीरे को पहचान कर प्रमाणपत्र के साथ खरीद सकेंगे।

पतली कार्बन लाइन देती है विशेष पहचान

पन्ना डायमंड की खासियत यह है कि इसके अंदर बेहद पतली कार्बन लाइन होती है, जो इसे अन्य हीरों से अलग बनाती है। इस विशेषता के कारण पन्ना के हीरे से अलग-अलग डिजाइन आसानी से तैयार की जा सकती हैं, और इसी वजह से इसे विशेष श्रेणी में रखा जाता है।

ये भी पढ़ेंः Youtube: यूट्यूबर्स की बड़ी परेशानी YouTube ने सॉल्व कर दी

अब कोई व्यापारी नहीं बेच सकेगा नकली ‘पन्ना डायमंड’

प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि अब तक कई व्यापारी पन्ना के नाम पर दूसरे डायमंड बेच देते थे, जिससे उपभोक्ता भ्रमित होते थे। लेकिन GI टैग के बाद अब यह संभव नहीं होगा। ग्राहक जब पन्ना डायमंड मांगेंगे, तो उन्हें पूरी प्रमाणिकता के साथ ही असली पन्ना का हीरा उपलब्ध होगा।