MP News

MP News: CM मोहन यादव ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले संविधान निर्माता का कांग्रेस ने किया अपमान

मध्यप्रदेश राजनीति
Spread the love

MP News: CM मोहन यादव ने महू में आंबेडकर जन्मस्थली को लेकर की बड़ी घोषणा

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक बार फिर से विपक्षी दल कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है। आपको बता दें कि सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने डॉ. बीआर आंबेडकर (Dr. BR Ambedkar) को लेकर कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा है। सीएम डॉ. यादव ने कहा कि संविधान निर्माता के प्रति कांग्रेस ने हमेशा शत्रुता का भाव रखा। इस पार्टी के नेताओं को इसके लिए क्षमा मांगनी चाहिए। सीएम ने बाबा साहेब की 134वीं जयंती पर उनकी जन्मस्थली महू पहुंचे और संविधान निर्माता के सम्मान में बनाए गए स्मारक में उन्हें श्रद्धांजलि दी।
ये भी पढे़ंः MP News: CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, अब समितियां चलाएंगी पेट्रोल पंप और मेडिकल स्टोर

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

बाबा साहेब से कांग्रेस ने हमेशा रखी शत्रुता का भाव

मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने आगे कहा कि कांग्रेस ने आंबेडकर के लिए सदैव शत्रुता का भाव रखती आई है। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि अतीत में आंबेडकर के साथ किए गए गलत व्यवहार के लिए कांग्रेस माफी मांगेगी। सीएम डॉ. यादव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने आंबेडकर का हमेशा अपमान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश की आजादी से पहले और इसके बाद आंबेडकर के योगदान को नकारा। तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) ने आंबेडकर को चुनाव में हरवाकर लोकसभा में आने से रोकने का प्रयास किया। सीएम ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने आंबेडकर को भारत रत्न देने के लिए कोई कदम नहीं उठाया, जबकि जिस व्यक्ति ने आंबेडकर को चुनाव हराया, उसे पद्म सम्मान से नवाजा गया।

ये भी पढे़ंः MP News: CM मोहन यादव ने महू में हाईटेक गौ-शाला की रखी नींव, 10 हजार गायों के लिए बनेगा आश्रय

बीजेपी सरकार ने किया स्थलों को विकसित

सीएम मोहन यादव ने इस दौरान कहा कि केंद्र और राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकारों ने देश-विदेश में आंबेडकर के जीवन से जुड़े स्थलों को विकसित किया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने दूध उत्पादन और किसानों की आय बढ़ाने के लिए आंबेडकर के नाम पर हाल ही में बड़ी योजना घोषित की है। केंद्र सरकार ने आंबेडकर जन्मस्थली महू को नई दिल्ली से जोड़ने के लिए यात्री रेलगाड़ी शुरू की है। सीएम ने कहा कि संविधान निर्माता का पूरा जीवन सामाजिक समानता, एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने पर केंद्रित रहा। उन्होंने देश की आजादी से पहले ही भविष्य की सामाजिक चुनौतियों को भांप लिया था।

जमीन देने की भी घोषणा

आपको बता दें कि सीएम डॉ. यादव ने आंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti) पर महू में एक भव्य समारोह को संबोधित भी किया। साथ ही आंबेडकर जन्मस्थली आने वाले श्रद्धालुओं के वास्ते सुविधाएं बढ़ाने के लिए 3.5 एकड़ जमीन देने की घोषणा की।