MP News: MP में धर्मांतरण पर सख्ती, धर्मांतरण करवाने वालों को होगी अब फांसी की सजा
MP News: मध्य प्रदेश में अब धर्मांतरण करवाने वाले लोगों की खैर नहीं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने धर्मांतरण करवाने वाले लोगों के लिए सख्त चेतावनी दे दी है। आपको बता दें कि सीएम मोहन यादव ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) पर बड़ा ऐलान किया है। सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम में फांसी का प्रावधान किया जा रहा। हमारी सरकार ये प्रावधान करने जा रही है। धर्मांतरण (Conversion) प्रदेश में नहीं चलने दिए जाएगा। सीएम ने कहा कि समाज में गलत बातों को हम बढ़ावा नहीं देंगे, हम इसमें कठोरता के साथ पेश आएंगे। जोर जबरदस्ती, बहला फुसलाकर दुराचार करने वाले लोगों को किसी भी कीमत पर हमारी सरकार छोड़ेगी नहीं। ऐसे लोगों को जीवन जीने का अधिकार नहीं देना चाहते।
ये भी पढ़ेंः MP: महिला दिवस पर CM मोहन यादव का तोहफा, लाड़ली बहनों के खाते में ट्रांसफर होगी समय से पहले किस्त
मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने इस दौरान कहा कि सरकारी महिला कर्मचारियों (Women Employees) को 7 दिवसीय आकस्मिक अवकाश दिया जाएगा। संविदा कर्मी बहनों को प्रसूता अवकाश भी 180 दिन देने का संकल्प किया जा रहा है। विपक्ष पर हमला बोलते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि आज भी विरोधी कई सवाल खड़े करते है। विपक्ष बोलता रहेगा और हम बहनों के खाते में पैसे ट्रांसफर करते रहेंगे। विपक्ष ने कभी महिलाओं को राशि नहीं दी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

मुख्यमंत्री ने कही ये बात
सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने आगे कहा कि पूरे देश में हमारी इस योजना को लागू किया जा रहा है। हमारी सरकार बहनों को 450 रुपये में सिलेंडर भी दे रही है। इस राशि को विपक्ष को अपनी आंखों से देखना चाहिए। सरस्वती, दुर्गाजी, लक्ष्मी मैया इन शक्तियों के बिना कुछ कल्पना नहीं की जा सकती। आने वाले साल 2028-29 के चुनाव में स्पष्ट हो जाएगा कि बहनों को महत्व कौन देता है। यह दुनिया के लिए आदर्श उदाहरण बनेगा। आर्थिक रूप से भी मां-बहन सम्पन्न हो रही हैं। उद्योगों में बहनों को विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं।
ये भी पढे़ंः MP News: नक्सलवाद को लेकर MP सरकार अलर्ट मोड़ पर, CM मोहन यादव बोले-हर 15 दिन में होगी समीक्षा
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने आगे कहा कि आज मेरे पूरे स्टाफ में महिलाएं हैं। जिस हॉस्पिटल का उद्घाटन किया वहां कि संचालिका महिला, पार्षद महिला और विधायक भी महिला थी। आजीविका मिशन से स्वावलंबन की धारा बह रही है। महिलाओं के जीवन में बदलाव देखने को मिल रहा है। लक्ष्मी की कृपया भी मातृशक्ति से आती है। भारत मातृ सत्ता को स्वीकार करता है। 50 प्रतिशत आरक्षण स्थानीय निकायों में महिलाओं को प्रदान किया जा रहा है।
सीएम की हो रही है तारीफ
धर्मांतरण मामले में फांसी के प्रावधान किए जाने को लेकर सीएम मोहन यादव के ऐलान पर भोपाल की महिलाओं ने खुशी जताई है और कहा है कि यह एक बेहतर कदम है। कई बार बच्चियों को दूसरे धर्म के युवा बहला फुसलाकर या दबाव में लाकर गलत काम करते थे। मोहन यादव सरकार के इस कानून के बाद इस तरह की गतिविधियों पर लगेगा अंकुश।

