Weather Update

Weather Update: Delhi-NCR सावधान..मौसम विभाग की चेतावनी पढ़ लीजिए

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश उत्तराखंड
Spread the love

Weather Update: Delhi-NCR में बदलेगा मौसम, IMD का अपडेट पढ़ लीजिए

Weather Update: राजधानी दिल्ली और आस पास के इलाकों में रहने वाले लोगो के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आपको बता दें कि दिल्ली (Delhi) समेत पूरे देशभर का मौसम एक बार फिर बदलने वाला है। इन दिनों देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ने लगी है और दोपहर को तो लू भी चलने लगी है। उमस से लोगों को अभी से ही परेशानी होने लगी है। लेकिन इस सप्ताह हल्की बारिश, बर्फबारी और आंधी तूफान आने की संभावना मौसम विभाग (IMD) ने जाहिर की है। क्योंकि आज रात को नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव (Western Disturbance Active) हो रहा है, जो पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है। इसके असर से देश के कई राज्यों में मौसम बदल सकता है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: इस सोसायटी में देर रात शराबियों का हंगामा..देखिए वीडियो

होली तक कैसा रहेगा मौसम

पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से दिल्ली-NCR (Delhi-NCR) समेत आस पास के इलाके का भी मौसम बदल जाएगा। फिलहाल पिछले एक सप्ताह से राजधानी दिल्ली और नोएडा (Noida) में सर्द हवाएं चल रही हैं, जिससे सुबह-शाम की ठंडक का अहसास हो रहा है, हालांकि इस बार सामान्य से ज्यादा गर्मी पड़ने का अनुमान है, वहीं पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से हल्के बादल छाने और बारिश होने के भी आसार बने हुए है। 9 मार्च से 14 मार्च तक दिल्ली-NCR में हल्के बादल छाएंगे और बारिश होने की संभावना है। होली के बाद तापमान बढ़ने की संभावना है।

दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) के लोगों को इस बार भीषण गर्मी झेलनी पड़ सकती है। होली के दिन 14 मार्च के दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। 11 और 12 मार्च को दिल्ली सहित गंगा के मैदानी इलाकों में तेज़ हवाएं (20-30 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है। बता दें कि पिछले दिनों राजधानी में अधिकतम तापमान 31.1 और न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। आज सुबह अधिकतम तापमान 29.78 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। आइए विस्तार से जानते हैं कि 14 मार्च होली के दिन तक मौसम कैसा रहेगा?

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: पंचशील हाइनिस में AOA चुनाव को लेकर ताजा अपडेट जरूर पढ़िए

इन राज्यों में होगी बारिश और बर्फबारी

मौसम विभाग (IMD) के ताजा अनुमान के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के कारण से 9 से 14 मार्च के बीच दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और उत्तराखंड (Uttarakhand) में छिटपुट से लेकर भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं 12 से 14 मार्च के दौरान पंजाब में हल्की/मध्यम बारिश हो सकती है। 13 और 14 मार्च को हरियाणा में और 14 मार्च को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश होने के आसार हैं।

Pic Social Media

10 मार्च को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में आंधी तूफान और गरज चमक के साथ छींटे पड़ेंगे और भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। मध्य असम पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है। इसके कारण से अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड और सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में गरज और बिजली के साथ बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गरज और बिजली के साथ बारिश की संभावना है। 10 और 11 मार्च को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बारिश हो सकती है। 11 और 12 मार्च को केरल, माहे, लक्षद्वीप और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में गरज और बिजली के साथ बारिश की संभावना है। 11 मार्च को दक्षिण तमिलनाडु और केरल-माहे में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही कोंकण, गोवा, गुजरात क्षेत्र, तटीय कर्नाटक, केरल और माहे में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना है। सौराष्ट्र, कच्छ, कोंकण, गोवा, गुजरात में हीट वेव रहने की संभावना है।