MP News

MP News: CM मोहन यादव ने सिवनी को दिए करोड़ों की सौगात, किसानों को लेकर किया बड़ा ऐलान

मध्यप्रदेश राजनीति
Spread the love

MP News: हर खेत को पानी और हर हाथ को काम उपलब्ध कराना संकल्प हमाराः CM मोहन यादव

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसानों को लेकर बड़ी बात कह दी है। आपको बता दें कि सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने शनिवार को कहा कि राज्य में किसानों को धान का बोनस जारी करने से पहले सर्वेक्षण करने के लिए ड्रोन का प्रयोग किया जाएगा। सीएम (CM) ने कहा कि यह कदम किसानों की कठिनाइयों को दूर करने और यह सुनिश्चित करने का एक कोशिश है कि कोई भी किसान छूट न जाए। मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने सिवनी (Sivanee) में स्वामित्व योजना से संबंधित एक कार्यक्रम में कहा कि धान बोनस के वितरण में समस्याएं सामने आती हैं। इसलिए, सरकार ने धान की खेती का ड्रोन सर्वेक्षण कराने का फैसला किया है।
ये भी पढे़ंः MP News: एमपी से गरीबी दूर करने का मोहन यादव सरकार ने लिया संकल्प, शुरू किया खास मिशन

कांग्रेस पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने आगे कहा कि धान बोनस का मतलब आमतौर पर फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के अतिरिक्त दी जाने वाली राशि से है। उन्होंने कहा कि हम बोनस की राशि सभी किसानों के बैंक खाते में भेजेंगे। इससे कोई भी वंचित नहीं रहेगा। यादव ने कहा कि उनकी सरकार का संकल्प हर खेत को पानी और हर हाथ को काम उपलब्ध कराना है। मध्य प्रदेश की पिछली कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि 1956 से 2003 के बीच विपक्षी दल के कार्यकाल में राज्य की सिंचाई क्षमता सिर्फ 7 लाख हेक्टेयर थी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सिवनी को सीएम ने दिया करोड़ों की सौगात

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिवनी (Sivanee) में शनिवार को 104.066 करोड़ रुपये की लागत के 42 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 85.55 करोड़ रुपये की लागत के 30 विकास कार्यों के लोकार्पण कर जिले को विकास की ढ़ेरों सौगातें दी। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी (PM Modi) भी वर्चुअली जुड़े थे। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना भेदभाव गांव में मकान मालिकों को स्वामित्व का अधिकार दिया है। आज के कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के 15 लाख 60 हजार ग्रामीणों को भूमि अधिकार मिला है। यह भू-अधिकार नहीं, स्वाभिमान का अधिकार है।

ये भी पढ़ेंः MP News: एमपी में बनेगा एक और नगर निगम, CM मोहन यादव ने किया ऐलान

एक लाख पदों पर होगी भर्ती-सीएम मोहन यादव

सीएम मोहन यादव ने कहा कि, लेकिन 2003 से 2023 तक बीजेपी (BJP) के सत्ता में रहने के बाद सिंचाई क्षमता 48 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गई। अब हमारी सरकार ने अगले 5 सालों में सिंचाई क्षमता को बढ़ाकर एक करोड़ हेक्टेयर करने का संकल्प लिया है। सीएम ने आगे कहा कि हमने 2.5 लाख सरकारी पदों पर भर्ती की योजना बनाई है। इस साल एक लाख पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।

Pic Social Media

विकास के काम में बीजेपी-कांग्रेस नहीं करेंगे

उन्होंने यह भी कहा कि विकास के काम में हम कोई बीजेपी-कांग्रेस नहीं करेंगे। हम दूध खरीदने पर बोनस भी देंगे। गौशाला बनाएंगे और 10 से ज्यादा गायें जो पालेगा उसे सरकार की तरफ से अनुदान भी मिलेगाष और दूध सरकार खरीदेगी।