केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी रहे मौजूद, पीएम आवास योजना में बचे लाभार्थियों को मिलेगी राहत
MP News: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Minister Shivraj Singh Chauhan) ने शनिवार को सीहोर में आयोजित एक कार्यक्रम में 113.45 करोड़ रुपये के विकास और निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमि-पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने पीएम आवास (PM Residence), कल्याणी पेंशन, परिवार सहायता, संबल, और दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजनाओं के हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र सौंपे। मुख्यमंत्री ने सीहोर नगर पालिका के लिए 50 करोड़ रुपये की विकास राशि देने की भी घोषणा की। पढ़िए पूरी खबर…
लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ेगी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव (CM Dr. Yadav) ने कहा कि लाड़ली बहना योजना के तहत दी जाने वाली राशि को 3 हजार रुपये तक बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई योजनाओं और विकास कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाया जाएगा। सीहोर की ऐतिहासिक धरती को याद करते हुए उन्होंने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में 356 क्रांतिकारियों के बलिदान का उल्लेख किया।
ये भी पढ़ेंः MP News: CM मोहन यादव आज करेंगे ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का शुभारंभ
सीहोर में हर खेत तक पहुंचेगा सिंचाई का पानी
सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने कहा कि सीहोर जिले के हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने का लक्ष्य है, जिससे किसानों की फसलें समृद्ध हों। भोपाल के मेट्रोपॉलिटन सिटी बनने के साथ सीहोर भी विकास के नए दौर में प्रवेश करेगा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश विकास की दौड़ में अग्रणी राज्यों में शामिल है और किसानों की समृद्धि के लिए गेहूं की खरीद 2,600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है। बिजली, पानी, सड़क, और शिक्षा जैसी सुविधाएं हर क्षेत्र में उपलब्ध कराई जा रही हैं।

मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 50 होगी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में वर्तमान में 30 मेडिकल कॉलेज संचालित हैं, और अगले दो वर्षों में यह संख्या 50 हो जाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का मान बढ़ाया है। भारतीय सेना ने दुश्मनों को उनके घर में घुसकर जवाब देने का काम किया है, जिसमें जनता ने भी सरकार का साथ दिया।

विकसित भारत के लिए जनसहयोग जरूरी: शिवराज सिंह चौहान
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और सीएम डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में देश और प्रदेश का निरंतर विकास हो रहा है। विकसित भारत के लिए गांवों का विकास जरूरी है, और इसके लिए जनता को सरकार के साथ मिलकर काम करना होगा। उन्होंने जल और बिजली संरक्षण, स्वच्छता, और नशामुक्ति पर जोर दिया। चौहान ने कहा कि कृषि को लाभकारी बनाने के लिए वैज्ञानिक किसानों को नई तकनीकों की जानकारी दे रहे हैं, ताकि किसानों की आय बढ़े और अधिक महिलाएं लखपति दीदी बनें।
ये भी पढ़ेंः MP News: CM मोहन यादव का बड़ा कदम, अब स्कूलों में होगी AI आधारित पढ़ाई
पीएम आवास योजना का अपडेट
मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि केंद्र सरकार ने पीएम आवास योजना की 2018 की आवास प्लस सूची के तहत 7.85 लाख मकानों के निर्माण के लिए 9,424.03 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। पात्र हितग्राहियों को आवास उपलब्ध कराने के लिए सर्वे किया जा रहा है। इसके अलावा, मनरेगा के लिए 6,263 करोड़ रुपये का लेवर बजट भी स्वीकृत हुआ है।

