MP News

MP News: CM मोहन यादव का कांग्रेस पर हमला, बोले-शोक के समय भी राजनीति कर रही है कांग्रेस

मध्यप्रदेश राजनीति
Spread the love

MP News: CM मोहन यादव ने दी सुशील नथानियल को श्रद्धांजलि, परिजनों से बोले पूरा देश आपके साथ

MP News: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attacks) की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी एलआईसी अधिकारी सुशील नथानियल (58) की भी जान चली गई। सुशील कुमार की अंतिम यात्रा की शुरुआत उनके पार्थिव शरीर के इंदौर एयरपोर्ट (Indore Airport) पहुंचते ही हुई, जहां शोक और संवेदना का माहौल गहराता चला गया।

ये भी पढ़ेंः MP News: पहलगाम हमले पर CM मोहन यादव बोले-आतंकियों को मिलेगा करारा जवाब

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने हवाई अड्डे पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकसंतप्त परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना जताई। सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से नथानियल की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।इस दौरान जब परिजन मुख्यमंत्री से मिले तब वे फूट-फूटकर रोने लगे। मुख्यमंत्री ने उन्हें हिम्मत बढ़ाया और कहा कि यह सिर्फ आपके परिवार का दुख नहीं है, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश और देश का दुख है। हम इस कठिन समय में आपके साथ हैं।

ये भी पढ़ेंः MP News: मध्य प्रदेश में नक्सलियों की उलटी गिनती शुरू, CM मोहन यादव ने दी खुली चेतावनी

आतंकीयों ने कहा कलमा पढ़ों, फिर मारी गोली- CM यादव

मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने इस दौरान एक मार्मिक खुलासा करते हुए बताया कि नथानियल की पत्नी जेनिफर ने उन्हें जानकारी दी कि हमले से पहले आतंकियों ने नथानियल से कलमा पढ़ने को बोला। इस पर नथानियल ने शांतिपूर्वक उत्तर दिया कि वह ईसाई (Christian) हैं और उन्हें कलमा नहीं आता। इसके बाद उन्हें गोली मार दी गई। यह दुखद हमला उस समय हुआ जब पहलगाम (Pahalgam) के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बैसरन (Baisaran) में आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस हमले में नथानियल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं उनकी बेटी आकांक्षा (35) के पैर में गोली लगी। पत्नी जेनिफर (54) और बेटा ऑस्टिन उर्फ गोल्डी (25) उस समय साथ थे, जो सुरक्षित बच गए।

वाड्रा के बयान पर फूटा सीएम का गुस्सा

आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस (Congress) नेता सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के विवादित बयान पर सीएम मोहन यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी। वाड्रा ने कहा था कि देश में हिंदू-मुस्लिम हो रहा है, जिससे मुसलमान असहज महसूस कर रहे हैं। और यही कारण है कि पहचान पूछकर आतंकी हत्याएं कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह प्रधानमंत्री के लिए एक संदेश है।
उनके इस बयान पर सीएम मोहन यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि इस समय इस तरह का बयान देना कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है। यह बहुसंख्यक समाज को लज्जित करने की कोशिश है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि रॉबर्ट वाड्रा आने वाले समय में देश से माफी मांगेंगे। जब पूरा देश एकजुट होकर शोक मना रहा है, तब कांग्रेस को सिर्फ हिंदू-मुस्लिम नजर आता है। कांग्रेस को इसकी राजनीतिक कीमत चुकानी होगी।

Pic Social Media

CM समेत कई मंत्री रहे मौजूद

इस मौके पर सीएम मोहन यादव के साथ सांसद वी डी शर्मा, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट सहित इंदौर के कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने नथानियल के प्रति श्रद्धा-सुमन अर्पित किए और परिवार को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

नथानियल LIC के मैनेजर के पद पर थे तैनात

आपको बता दें कि नथानियल इंदौर से लगभग 200 किलोमीटर दूर अलीराजपुर में LIC के प्रबंधक पद पर कार्यरत थे। उन्हें जानने वाले बताते हैं कि वे न केवल एक जिम्मेदार अधिकारी थे, बल्कि सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभाते थे। उनके असामयिक निधन पर इंदौर समेत पूरे प्रदेश में शोक की लहर है।