सीएम बोले- इंदौर अब स्वच्छता के साथ शुद्धता में भी बनेगा नंबर वन
MP News: मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने इंदौर में हाईटेक फूड और ड्रग टेस्टिंग लैब का लोकार्पण किया। करीब 8.30 करोड़ रुपए की लागत से बनी यह लैब तलावली चांदा (Talawali Chanda) में स्थापित की गई है। इसके शुरू होने से मालवांचल क्षेत्र में अब खाद्य पदार्थों और औषधियों की जांच इंदौर (Indore) में ही संभव हो सकेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब प्रदेश में ‘शुद्धता ही पहचान होगी’ और जो मिलावट करेगा, उसे जेल जाना पड़ेगा।
ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष आपका भाग्य बदल सकता है?
अब भोपाल नहीं भेजने होंगे सैंपल
आपको बता दें कि यह मध्य प्रदेश की दूसरी अत्याधुनिक लैब है। अब तक इंदौर और आसपास के जिलों से लिए गए खाद्य व औषधि सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे जाते थे। नई लैब के शुरू होने से अब जांच प्रक्रिया तेज और पारदर्शी होगी। इससे समय की बचत के साथ परिणामों की सटीकता भी बढ़ेगी।
सीएम बोले- ‘गधे गुलाब जामुन खाते हैं’ कहावत का दिलचस्प किस्सा
कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने ‘गधे गुलाब जामुन खाते हैं’ कहावत का दिलचस्प किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद के गुलाब जामुन की कहानी मुगलकाल से जुड़ी है। शाहजहां अपने बेटे दारा शिकोह को गद्दी सौंपना चाहते थे, लेकिन औरंगजेब ने विद्रोह कर फतेहाबाद में हमला किया और जीत के बाद अपने भाइयों, बेटों, बहनों और रिश्तेदारों को मार डाला। इसके बाद फतेहाबाद के लोगों ने गुलाब जामुन बनाना शुरू किया और उन्हें दिल्ली भेजा। तभी यह कहावत प्रचलित हुई कि ‘देखो, गधे गुलाब जामुन खा रहे हैं।’
सीएम ने मजाकिया अंदाज में कहा कि ‘हमारी मिठाई भी बदला लेने का काम करती है। ऐसा कोई और नहीं कर सकता। हमारे मालवा के लोग ऐसे ही हिसाब चुकता करते हैं। अब वो गधे चले गए, लेकिन हम आराम से गुलाब जामुन खाते हैं।’

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
मिलावट पर सख्त रुख, सीएम ने दी चेतावनी
सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि इस लैब के शुरू होने से मिलावटखोरों पर प्रभावी लगाम लगेगी। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि जो भी मिलावट करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। सरकार शुद्ध खाद्य पदार्थों की उपलब्धता के प्रति पूरी तरह सजग है और किसी को भी जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।
जबलपुर और ग्वालियर में भी खुलेंगी नई लैब्स
सीएम ने कहा कि अब तक भोपाल की लैब में हर महीने लगभग 600 सैंपल जांचे जाते थे, जबकि इंदौर की नई लैब में 3 हजार से अधिक सैंपल जांचने की क्षमता है। उन्होंने घोषणा की कि आगामी पांच महीनों में जबलपुर और ग्वालियर में भी इसी तरह की अत्याधुनिक टेस्टिंग लैब्स शुरू की जाएगी, जिससे प्रदेश का फूड और ड्रग नेटवर्क और मजबूत बनेगा।
ये भी पढ़ेंः MP News: एमपी टमाटर उत्पादन में नंबर-1, CM मोहन बोले- किसानों को सरकार की योजनाओं से मिला बड़ा लाभ
शुद्धता और सौंदर्य में भी नंबर वन बनेगा इंदौर
कार्यक्रम के दौरान सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि इंदौर का सौंदर्यीकरण कार्य सिर्फ इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं, बल्कि शहर को पर्यटन केंद्र के रूप में भी विकसित कर रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि स्वच्छता के साथ अब इंदौर ‘शुद्धता’ में भी नंबर वन बनेगा।

