एक साथ करीब 19 पर्यटक ले सकेंगे जंगल सफारी का आनंद
MP News: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने पर्यटकों के लिए एक और बड़ा तोहफा दिया है। बता दें कि आज सुबह पन्ना टाइगर रिजर्व में उन्होंने 10 नई आधुनिक वीविंग कैंटर बसों (E Modern Weaving Canter Buses) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएम डॉ. यादव की इस पहल से प्रदेश का पर्यटन क्षेत्र और मजबूत हुआ है।
बेहतरीन दृश्य, ज्यादा सुरक्षा और भरपूर आराम
आपको बता दें कि ये नई कैंटर बसें (New Canter Buses) सामान्य जिप्सी से कहीं ज्यादा लंबी और ऊंची हैं। एक साथ 19 पर्यटक इनमें बैठकर जंगल सफारी का आनंद ले सकेंगे। ऊंचाई ज्यादा होने से वन्यजीवों को देखने का नजारा शानदार मिलेगा। विशेष रूप से बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये बसें ज्यादा सुरक्षित और आरामदायक हैं। सीएम डॉ. मोहन यादव का यह कदम परिवारों के साथ आने वाले पर्यटकों को विशेष सुविधा देगा।
ऑनलाइन बुकिंग की मजबूरी खत्म, अब गेट पर ही मिलेगी सफारी
सीएम डॉ. यादव की दूरदर्शिता का ही नतीजा है कि अब उन पर्यटकों को निराश होकर लौटना नहीं पड़ेगा जो ऑनलाइन स्लॉट फुल होने की वजह से सफारी से वंचित रह जाते थे। नई कैंटर बसों के कारण अब पार्क के मुख्य गेट पर ही स्पॉट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। यानी पहुंचो और सफारी का मजा लो – यह सुविधा सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के पर्यटकों को दी है।

ये भी पढ़ेंः MP News: एमपी में पहली बार! आंगनवाड़ी भर्ती पूरी तरह ऑनलाइन, CM मोहन यादव ने सौंपे नियुक्ति-पत्र
किफायती किराया, यादगार अनुभव
प्रति राउंड इन कैंटर बसों का किराया मात्र 1150 से 1450 रुपये के बीच रखा गया है, जो गुणवत्ता और सुविधा को देखते हुए बेहद उचित है। इस कदम से मध्य क्लास परिवार भी बेफिक्र होकर जंगल सफारी का लुत्फ उठा सकेंगे।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
बांधवगढ़, कान्हा, पेंच, पन्ना सहित प्रमुख पार्कों में शुरू होगी सेवा
सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) के निर्देश पर ये 10 आधुनिक कैंटर बसें प्रदेश के प्रमुख टाइगर रिजर्व और नेशनल पार्कों – बांधवगढ़, कान्हा, पेंच, पन्ना, परसिली रिजॉर्ट सहित अन्य लोकप्रिय स्थलों पर संचालित होंगी। इससे पूरे मध्य प्रदेश में वन्यजीव पर्यटन को नया बल मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः MP News: सिंहस्थ 2028 से पहले CM मोहन का बड़ा फैसला, 5 हजार से अधिक होमगार्ड को मिलेगी नौकरी
सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) की इस पहल से साफ है कि वे मध्य प्रदेश को देश का नंबर-1 पर्यटन राज्य बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं। पर्यटकों की सुविधा, सुरक्षा और सुखद अनुभव – इन तीनों मोर्चों पर यह कदम सराहनीय है।

