उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसको लेकर सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीएसपी और बीजेपी पहले ही उम्मीदवारों की एक सूची जारी कर चुकी है। इसी क्रम में अब कांग्रेस ने भी उम्मीदवारों की सूची जारी करने की कवायद तेज कर दी है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की पहली सूची सितंबर के शुरुआती 15 दिन में जारी हो सकती है।
ये भी पढ़ेंः UP सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा..अखिलेश, मायवती को कितनी सीट?
ये भी पढ़ेंः UP में अपराधियों की ख़ैर नहीं..CM योगी ने लिया बड़ा फ़ैसला
राज्य में विधानसभा चुनाव नवंबर-दिसंबर में होने के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं चुनाव आयोग भी अपनी तैयारियों में लगा हुआ है। दोनों प्रमुख राजनीतिक दल जमीनी स्तर से संभावित उम्मीदवारों को लेकर सर्वे कर रहे हैं और इस आधार पर सूची जारी करने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।
बीजेपी जारी कर चुकी है पहली लिस्ट
विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, इसमें 39 नाम हैं। संभवत मध्य प्रदेश की सियासत में यह पहली बार हुआ होगा जब चुनाव की तारीख के ऐलान से पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी हो। अब भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी करने की तैयारी में है।
सर्वे के बाद जारी होगी लिस्ट
एक तरफ जहां बीजेपी उम्मीदवारों की एक सूची जारी कर चुकी है तो दूसरी ओर कांग्रेस भी उम्मीदवारों के नाम पर मंथन करने में लगी हुई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी यह बात कह चुके हैं कि कांग्रेस उम्मीदवारों को लेकर सर्वे कर रही है और इसी आधार पर उम्मीदवारी तय की जाएगी।
स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष करेंगे दौरा
कांग्रेस द्वारा उम्मीदवार चयन के लिए बनाई गई स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह भी उम्मीदवारों के नामों पर मंथन करने के लिए राज्य के पांच दिन के दौरे पर आ रहे हैं। स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष सिंह के राज्य में 5 दिन रहने का कार्यक्रम है। वह एक सितंबर से पांच सितंबर तक भोपाल में रहेंगे। इस दौरान वे कई मीटिंग करेंगे।
इन बैठकों के जरिए उम्मीदवारों के नाम पर आम सहमति बनाए जाने की भी कोशिश होगी और कहा जा रहा है कि स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह के दिल्ली लौटने बाद पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है।
Read MP Assembly Election 2023, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi