Dr. Mahesh Sharma and Nitin Gadkari

सांसद डॉ. महेश शर्मा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखी चिट्ठी..इस्टर्न पेरीफ़ेरल कनेक्टिविटी का ज़िक्र

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट चुनाव 2024 दिल्ली NCR नोएडा राजनीति
Spread the love

Dr. Mahesh Sharma News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉक्टर महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को पत्र लिखा है। आपको बता दें कि डॉक्टर शर्मा, पत्र में ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) से ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे (Eastern Peripheral Highway) तक लंबे समय से लंबित हाईवे परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है। इस परियोजना के तहत 130 मीटर रोड से वाया बादलपुर होकर गांव कल्दा तक का मार्ग ईस्टर्न पेरिफेरल रोड से कनेक्टर होना है, जिससे जीटी रोड पार के गांवों को भी अच्छी सड़क संपर्क मिले सके।
ये भी पढ़ेंः नीतीश का मास्टर स्ट्रोक..एक हेलिकॉप्टर शॉट और विरोधी चित!

Pic Social Media

डॉक्टर महेश शर्मा ने अपने पत्र में लिखा है कि इस परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण का काम साल 2008-09 में ही पूरा हो गया है लेकिन इसके बाद भी सड़क निर्माण अब तक शुरू नहीं हो पाया है। इससे स्थानीय निवासियों को आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस मामले को प्रकाश में लाने वाले ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट, राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन सामाजिक संगठन और अन्य राजनीतिक संगठनों और किसान संगठनों ने इस विषय पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सांसद डॉक्टर महेश शर्मा (Dr Mahesh Sharma) को ज्ञापन प्रेषित किया था। उन्होंने इसको लेकर जानकारी दी कि इस सड़क परियोजना के पूरा होने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट और आस-पास के गांवों के लोगों को यातायात की सुगमता मिलेगी और आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan के CM भजनलाल का बड़ा फैसला, इस भर्ती में महिलाओं को मिलेगा 50 फीसदी आरक्षण

सांसद डॉ. महेश शर्मा ने अपने पत्र में विभागीय स्तर पर इस परियोजना पर जरूरी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। साथ ही डॉक्टर शर्मा ने ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार एन.जी. को भी इस पत्र की प्रतिलिपि भेजी है, जिससे इस मुद्दे पर त्वरित और समुचित एक्शन हो सके। इस परियोजना का महत्व न केवल स्थानीय निवासियों के लिए, बल्कि पूरे गौतमबुद्ध नगर के लिए भी है। यह क्षेत्र विकास की दिशा में तेजी से बढ़ने लगा है और ऐसे में अच्छी सड़क सुविधाओं का होना बहुत ही जरूरी है।

लोगों को पूरी उम्मीद है कि सांसद महेश शर्मा और अन्य संबंधित अधिकारियों की इस पहल से जल्द ही इस महत्वपूर्ण सड़क परियोजना पर काम शुरू हो सकेगा, जिससे स्थानीय निवासियों की समस्याओं का समाधान होगा और क्षेत्र का समग्र विकास होगा।