मोदी सरकार के मंत्री ने बता दिया..कब से शुरू होगा ज़ेवर एयरपोर्ट

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा

Noida Airport: उत्तर प्रदेश के नोएडा में बन रहे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar International Airport) को बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने लोकसभा में बताया कि इस साल के अंत तक जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का ऑपरेशन शुरू हो जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक-दो माह में पांच और एयरपोर्ट का ऑपरेशन शुरू हो जाएगा। सिंधिया ने आगे यह कहा कि भारत घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के मामले में दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा विमानन बाजार है।
ये भी पढ़ेंः Noida की इस पॉश सोसायटी की ख़बर पढ़कर हैरान रह जाएँगे

Pic Social Media

जल्द तैयार होगा पांचवां हवाई अड्डा

साल 2030 तक भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा विमानन बाजार बनने जा रहा है। सिंधिया ने बताया कि यूपी में पहले 6 हवाईअड्डे थे। मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद हमने राज्य में चार और हवाईअड्डे बनाए हैं। जल्द ही पांच और हवाईअड्डे बनकर तैयार हो जाएंगे। इस साल के अंत तक जेवर एयरपोर्ट भी परिचालन के लिए तैयार हो जाएगा।

इस साल के अंत तक यूपी में 16 हवाईअड्डे होंगे। सिंधिया ने कहा कि 2014 से पहले देश में सिर्फ 74 हवाईअड्डे थे और अब यह संख्या 149 हो गई है। यात्रियों की संख्या भी कई गुना बढ़ गई है। कुछ सालों में देश में घरेलू विमान यात्रियों की संख्या 30 करोड़ तक पहुंच जाएगी।

एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी पर हो रहा काम

बड़ी बात यह है कि एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी के लिए सड़क परियोजनाओं पर भी काम किया जा रहा है, रेलवे कनेक्टिविटी के लिए डीपीआर बनाई जा रही है। कनेक्टिविटी परियोजना के कार्य में तेजी आने के लिए 9 फरवरी को एयरपोर्ट की निर्माण साइट पर समीक्षा बैठक होगी।
यमुना एक्सप्रेस-वे के साथ ही दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके लिए बल्लभगढ़ से नोएडा एयरपोर्ट तक 31 किमी लंबी सड़क का निर्माण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) कर रहा है। इंटरचेंज के माध्यम से यह मार्ग सीधे एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार से जुड़ेगा।
बलिया में एयरपोर्ट को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है। सिंधिया ने कहा कि जय प्रकाश नारायण और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर से संबद्ध बलिया क्षेत्र में एयरपोर्ट के लिए यदि राज्य सरकार की ओर से कोई प्रस्ताव आता है तो वह अवश्य विचार करेंगे।