Mobile

Mobile: इस टेक दिग्गज का दावा, 2030 तक हमारे हाथों से गायब हो जाएगा फ़ोन!

TOP स्टोरी Trending बिजनेस
Spread the love

Mobile: टेक्नोलॉजी की दुनिया इस टेक दिग्गज ने एक बार फिर चौंकाने वाला बयान दिया है।

Mobile: टेक्नोलॉजी की दुनिया में हमेशा कुछ नया करने वाले एलन मस्क (Elon Musk) ने एक बार फिर चौंकाने वाला बयान दिया है। टेक दिग्गज एलन मस्क ने सनसनीखेज दावा किया है कि 2030 तक स्मार्टफोन (Smartphone) हमारे हाथों से गायब हो जाएंगे। अगर ऐसा होता है तो कॉल और मैसेज के लिए क्या विकल्प होगा? मस्क के अनुसार, स्मार्टफोन की जगह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वाले गैजेट्स ले लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा स्मार्टफोन एआई सिस्टम का हिस्सा तो हैं, लेकिन असल स्मार्ट डिवाइस नहीं। भविष्य में इस्तेमाल होने वाले गैजेट सीधे सर्वर से जुड़े होंगे।

Pic Social Media

5-6 साल में पुरानी सोच पीछे छूट जाएगी

आपको बता दें कि एक पॉडकास्ट वीडियो में एलन मस्क (Elon Musk) ने टेक्नोलॉजी के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि अगले 5 से 6 साल में हम स्मार्टफोन को लेकर पुरानी सोच छोड़ देंगे। स्मार्टफोन की जगह ऐसे डिवाइस आएंगे जो स्क्रीन और आवाज के जरिए काम करेंगे तथा यूजर के विचारों को समझ लेंगे। एआई को लेकर मस्क ने दावा किया कि यह इतना एडवांस हो जाएगा कि इंसानों की जरूरत और मूड को भी समझने लगेगा।

ये भी पढ़ेंः Mobile: आपके बेडरूम की बातें सुनता है मोबाइल, IIT दिल्ली की रिसर्च में बड़ा खुलासा

मस्क की बात में दम क्यों?

एलन मस्क (Elon Musk) के स्मार्टफोन संबंधी दावे में दम नजर आता है, क्योंकि दिग्गज कंपनी ओपनएआई कुछ महीनों पहले एक ऐसे गैजेट पर काम शुरू करने की खबर आई थी जो न स्मार्टफोन होगा और न लैपटॉप। यह एक स्क्रीनलेस डिवाइस होगा जिसमें एआई की खूबियां होंगी। मस्क का दावा भी इसी तरह का है।

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

ऐप्स और ओएस का वजूद खत्म?

भविष्य के गैजेट्स में ऐप्स और ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) का अस्तित्व समाप्त हो सकता है। हाल ही में ओपनएआई और परप्लेक्सिटी के ब्राउजर इतने सक्षम हो गए हैं कि बिना किसी ऐप के सीधे ब्राउजर से शॉपिंग की जा सकती है। इसी तरह, अगर स्मार्टफोन की जगह एआई गैजेट आता है तो ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐप्स का वजूद खत्म हो सकता है।

ये भी पढ़ेंः FasTag: फास्टैग यूजर्स को बड़ा तोहफा, KYV प्रक्रिया हुई यूजर फ्रेंडली

Pic Social Media

स्क्रीन वाले स्मार्टफोन बन सकते हैं इतिहास

ओपनएआई का स्क्रीनलेस डिवाइस पर काम और अब एलन मस्क (Elon Musk) की भविष्यवाणी यह संकेत देती है कि आने वाले वर्षों में स्क्रीन वाले फोन इतिहास बन सकते हैं। पूरा डिजिटल इकोसिस्टम नई दिशा में जा सकता है, जिसमें एआई की बड़ी भूमिका होगी। एआई यूजर की जरूरत के हिसाब से काम करेगा-दोस्त को फोन करना हो तो कॉल लगाएगा, रास्ते में हों तो राह दिखाएगा। मस्क का कहना है कि भविष्य में एआई इंसान के दिमाग से जुड़ने की कोशिश करेगा। एआई के इतना एडवांस होने पर स्क्रीन वाली डिवाइस यानी स्मार्टफोन और उसे चलाने की जरूरत खत्म हो जाएगी।