Metro

Metro: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 70 हज़ार मेट्रो मुसाफ़िरों के लिए अच्छी ख़बर

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Metro: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में मेट्रो से सफर करने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज

Metro News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर है। आपको बता दें कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाली एक्वा मेट्रो (Aqua Metro) को लेकर नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने बड़ा फैसला ले लिया है। एनएमआरसी के अनुसार, एक्वा मेट्रो के सिग्नल सिस्टम में कुछ-कुछ अंतराल में खराबी आती रहती है। इसे अब बहुत ही जल्द ठीक किया जाएगा। इसके लिए बुधवार को एनएमआरसी ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिया है।

Pic Social Media

ये भी पढे़ंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के 5 लाख लोगों के लिए खुशखबरी

जानिए कितना आएगा खर्च

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. लोकेश एम (Dr. Lokesh M) के मुताबिक नोएडा-ग्रेनो के बीच चलने वाली एक्वा मेट्रो के सिग्नल सिस्टम (Signal System) में कुछ-कुछ दिनों में कोई न कोई खराबी आती ही रहती है। 2 दिन पहले भी दो-तीन घंटे तक खराबी होने के कारण लोगों को काफी समस्या हुई थी। जिसके बाद इसे दुरुस्त कराने का निर्णय लिया गया है। सिग्नल व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए टेंडर जारी कर दिया है। सिग्नल सिस्टम (Signal System) से संबंधित खराबी को दूर करने में 92,88056 रुपये की लागत आएगी।

ये भी पढ़ेंः Plot in Noida: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में प्लॉट लेने से पहले ज़रूरी ख़बर पढ़िए

70 हजार यात्री को होगा फायदा

अध्यक्ष डॉ. लोकेश एम के अनुसार एनएमआरसी (NMRC) ने सिग्नल डिवाइस में लगने वाले पार्ट और स्कॉडा सिस्टम से जुड़े काम के लिए दो टेंडर निकाले हैं। इन टेंडर में 22 मई तक एजेंसियां आवेदन कर सकती हैं। इसके बाद टेंडर खोल दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि सिग्नल ठीक होने से इस रूट पर रोजाना यात्रा करने वाले लगभग 70 हजार यात्रियों को फायदा होगा। यात्री बिना रुके यात्रा कर सकेंगे।

समय समय पर सामने आती है खराबी

अभी एक्वा मेट्रो के सिग्नल में समय समय पर खराबी आती रहती है। इस कारण से मेट्रो का संचालन बाधित हो रहा है। इससे यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को इस रूट पर सुबह साढ़े आठ से साढ़े दस बजे तक काफी परेशानी रही थी। टीम ने हर स्टेशनों पर मेट्रो रुकवाकर जांच की थी।