ख़बर नोएडा सेक्टर-8 से प्रसारित होने वाले TV27 न्यूज़ चैनल से है जहां के बैनर पोस्टर इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये बैनर पोस्टर चैनल के डायरेक्टर (जिनका पत्रकारिता से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है खुद को CMD का साढ़ू बताते हैं) ने लगवाए हैं। TV27 का एक पोस्टर जिसमें IIFA के अवॉर्ड के साथ लगवाया है जबकि एक होर्डिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अन्य बड़े नेताओं की तस्वीर चैनल कर्मियों के नीचे नजर आ रही है।

इसके पीछे की मंशा क्या है ये तो चैनल के कर्ताधर्ता जानें। लेकिन इतना तो तय है कि पीएम मोदी समेत दूसरे राजनेताओं जिनकी जगह पोस्टर के ऊपर होनी चाहिए, उन्हें एक लाइन से नीचे जगह दी गई है। नाम ना बताने की शर्त पर एक पत्रकार साथी ने ये भी जानकारी दी कि कि चैनल एयरटेल पर कहीं नहीं है लेकिन जानकारी ये दी गई है कि चैनल Airtel 344 नम्बर पर आता है।

TV27 न्यूज़ चैनल को इससे पहले शांतनु शुक्ला बतौर CEO देख रहे थे हालांकि ख़बर ये है कि शुक्ला जी ने TV27 का दामन छोड़कर दूसरे संस्थान की कमान संभाल ली। सूत्रों के मुताबिक संस्थान के हालात ऐसे हैं कि नवंबर माह की सैलरी न आने पर कर्मचारियों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया तब 6 जनवरी को दी गयी जबकि इससे पहले भी जब सैलरी नहीं आयी थी तो कुछ लोगो ने सैलरी मांगी जिन्हें चैनल के कर्ताधर्ता प्रवीण जायसवाल ने उनकी नौकरी छीनकर संस्थान से बाहर कर दिया था।

यही हाल अब भी है जो भी अपने हक या पत्रकारिता धर्म की बात करता है उसे निशाना बनाकर नौकरी से हाथ धोने की धमकी प्रवीण जायसवाल देते हैं। जायसवाल संस्थान में गुटबाजी कराकर एचआर को अपने गुट में शामिल करा रखा है।दरअसल TV27 किस तरह गलत तरीके से नोएडा से लेकर भोपाल तक लोगों को डराता धमकाता है उसकी एक बानगी इस FIR में भी आप पढ़ सकते हैं, इनके काले चिट्ठों का लंबा इतिहास है।
Disclaimer: ख़बरी मीडिया को भेजे गए पत्र पर आधारित..ख़बरी मीडिया, ख़बर के सच या झूठ होने की पुष्टि नहीं करता है।

