Divya kumar shukla resign from sadhna ceo

Media News: साधना ग्रुप के CEO दिव्य शुक्ला की नई पारी जल्दी

TV
Spread the love

Media News: बड़ी ख़बर नोएडा के साधना ग्रुप से आ रही है। यहां बतौर CEO अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे वरिष्ठ पत्रकार दिव्य कुमार शुक्ला ने संस्थान से इस्तीफा दे दिया है। दिव्य कुमार शुक्ला ने बताया कि साधना ग्रुप के CMD राकेश गुप्ता, जो पिछले करीब 20 दिनों से महाकुंभ, प्रयागराज में कुछ एंकरों के साथ कैंप कर रहे हैं, को उन्होंने लिखित इस्तीफा भेजकर रिलीविंग की रिक्वेस्ट की है।

इस्तीफे का कारण?

इस्तीफे के कारण के बारे में उन्होंने कहा कि “यहां एडिटोरियल का कोई काम नहीं था, क्योंकि ज्यादातर चैनलों के बुलेटिन रेंट पर चलते हैं। यहां सिर्फ विभिन्न चैनलों के लिए रेवेन्यू लाने, DAVP, MIB आदि का काम ही होता था।” ख़बर है कि दिव्य कुमार शुक्ला जल्दी ही नेशनल चैनल लॉन्च करने वाले हैं।