आज नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ना जाएं!

दिल्ली NCR

अगर आप दिल्ली या फिर कहीं और जाने के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करते हैं तो ये ख़बर आपके लिए है। क्योंकि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर आज जबरदस्त जाम लगा हुआ है। सुबह-सुबह ऑफिस जाने वाले लोगों को इस जाम के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तीन किलोमीटर की दूरी तय करने में आधा घंटे से ज्यादा का वक्त लग रहा है। दरअसल, सेक्टर 96 के पास एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। बुधवार से शुरू हुए इस ट्रैफिक के रूट में बदलाव के कारण हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर तीन जगह अंडरपास और सड़क पर री-सर्फेसिंग का काम चल रहा है। पिछले दिनों ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए एक्‍सप्रेस वे पर ट्रायल के रूप में भारी वाहनों पर रोक लगाई गई थी।

हाइवे पर ट्रैफिक के दबाव के कारण गाड़ियां काफी धीरे चल रही हैं। गौरतलब है कि इसी महीने से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर पीक आवर में मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई थी। सुबह 7 से 11 और शाम को 5-10 बजे तक एक्सप्रेस वे पर ऐसे वाहन नहीं जाएंगे। ट्रैफिक पर नियंत्रण के लिए ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है। लेकिन ऑफिस जाने वाले गाड़ियों की संख्या ज्यादा होने के कारण ट्रैफिक संभालना मुश्किल हो रहा है।