Malaysia में इस वायरस के तेजी से फैलते संक्रमण ने स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था को हिलाकर रख दिया है।
Malaysia News: मलेशिया में इस वायरस (Virus) के तेजी से फैलते संक्रमण ने स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था को हिलाकर रख दिया है। बता दें कि संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए सरकार (Government) ने कई इलाकों में स्कूलों (schools) को एहतियातन बंद कर दिया है। अब तक देशभर में कई हजार से अधिक छात्रों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें अधिकांश बच्चे और किशोर शामिल हैं। हालात को काबू में रखने के लिए सरकार ने सफाई, मास्क पहनने और भीड़ से बचने जैसी सख्त हिदायत जारी की हैं। पढ़िए पूरी खबर…

ये भी पढ़ेंः क्या हाथ पर नंबर लिखने से आप अमीर बन सकते हैं?
आपको बता दें कि मलेशिया में इन्फ्लूएंजा वायरस (Influenza Virus) के तेज़ी से फैलने ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। सरकार ने देशभर के स्कूलों को एक सप्ताह के लिए बंद करने का फैसला लिया है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब सिजिल पेलजारन मलेशिया परीक्षा महज कुछ हफ्तों दूर है, जिसमें करीब 4 लाख छात्र हिस्सा लेने वाले हैं।
शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) के अनुसार, अब तक देश में 6 हजार से ज्यादा छात्रों में इन्फ्लूएंजा का संक्रमण पुष्ट हो चुका है। संक्रमण को रोकने और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावित इलाकों में सख्ती से स्कूल बंद किए गए हैं। मंत्रालय ने लोगों से स्वच्छता बनाए रखने और सावधानियां बरतने की अपील की है।
100 इन्फ्लुएंजा क्लस्टर की पुष्टि
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिक्षा मंत्रालय ने देशभर में इन्फ्लूएंजा ए और बी के करीब 100 क्लस्टर की पुष्टि की है। शिक्षा मंत्रालय के महानिदेशक मोहम्मद आज़म अहमद ने कहा कि यह कदम छात्रों की सुरक्षा और संक्रमण पर नियंत्रण के लिए उठाया गया है। लेकिन, मंत्रालय ने अभी स्कूलों के दोबारा खुलने की तारीख या छात्रों को कक्षाओं में लौटने की अनुमति के बारे में कोई घोषणा नहीं की है।

संक्रमितों के लिए क्वारंटाइन की सलाह
देशभर में फैल रहे इन्फ्लूएंजा क्लस्टरों (Influenza Clusters) को देखते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों ने संक्रमित लोगों को 5 से 7 दिनों तक क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी है। शिक्षा मंत्रालय ने सभी स्कूलों को संक्रमण रोकने के लिए सख्त नियंत्रण उपायों जैसे नियमित सफाई, मास्क पहनना और भीड़ से दूरी बनाए रखना लागू करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ेंः Apple: एक डेंटिस्ट को ऐपल ने क्यों दी AI इंजीनियर की नौकरी?
कोरोना के बाद सबसे बड़ा वायरल प्रकोप
एक्सपर्ट्स के अनुसार, यह इन्फ्लूएंजा (Influenza) लहर कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद मलेशिया में सबसे बड़े वायरल प्रकोपों में शुमार है। सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और संक्रमण की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाएं। स्थिति पर नजर रखी जा रही है, और आगे के अपडेट जल्द जारी किए जाएंगे।

