टीम इंडिया के स्पिन के जादूगर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद किस खिलाड़ी को टीम इंडिया का टी20 कप्तान बनाया जाये इसको लेकर बड़ा खुलासा किया है। यहीं नहीं उन्होंने ने टी20 विश्वकप के लिए ऋषभ पंत और ईशान किशन से पहले संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम में शामिल करने की सलाह दी है।
ये भी पढ़ेः IPL के प्लेऑफ से बाहर हुई RCB! कोलकाता के खिलाफ बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में संजू सैमसन को शामिल किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि टी20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा के बाद संजू सैमसन को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जाए।
मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) मुकाबले के बाद हरभजन सिंह ने ट्वीट किया। उन्होंने अपने पोस्ट में यशस्वी जायसवाल की जमकर तारीफ की। इसके अलावा उन्होंने रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया के कप्तान पर अपनी रखी।
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) अपने पोस्ट में लिखते हैं- यशस्वी जायसवाल की पारी ने साबित किया कि क्लास परमानेंट है, लेकिन फॉर्म टेंपरेरी है। लेकिन इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप के लिए विकेटकीपर के नाम पर कोई बहस नहीं होनी चाहिए। टी20 वर्ल्ड कप में बतौर विकेटकीपर संजू सैमसन को शामिल किया जाना चाहिए। साथ ही संजू सैमसन को अगले भारतीय टी20 कप्तान के तौर पर तैयार करना चाहिए। रोहित शर्मा के बाद टी20 फॉर्मेट में संजू सैमसन कप्तान बने। कोई शक।
ये भी पढ़ेः भारत-पाकिस्तान के बीच होगी टेस्ट सीरीज! रोहित के बयान ने मचाई खलबली
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ संजू सैमसन 28 गेंदों पर 38 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। दरअसल, इस सीजन संजू सैमसन ने अपनी बल्लेबाजी के अलावा कप्तानी से खासा प्रभावित किया है। अब तक इस सीजन संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स 8 मैचों में 7 जीत दर्ज कर चुकी है। इसके अलावा संजू सैमसन बतौर बल्लेबाज 8 मैचों में 62.80 की एवरेज से 314 रन बना चुके हैं। इस वक्त संजू सैमसन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में चौथे नंबर पर काबिज हैं।