Noida News: ग्रेटर नोएडा के एक मॉल में हुए हादसे ने सबको डरा दिया था कि अब एक और हादसा लोगों को डर बढ़ा रहा है। आपको बता दें कि अब नोएडा (Noida) के सेक्टर-137 साइबर थम मॉल (Cyber Thum Mall) बिल्डिंग में एंट्री करते समय लगा स्लाइडर गेट (Slider Gate) एक महिला और उसके बच्चे पर गिर गया, जिसके कारण महिला को चोट लग गई। हालांकि, बच्चा बाल-बाल बच गया। इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत करते हुए मॉल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। यह घटना शुक्रवार रात लगभग 11 बजे के आस पास की है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को लेकर अच्छी और राहत देने वाली ख़बर पढ़िए
सेक्टर-142 के गुलशन एकबाना में रहने वाले मनीष वर्मा ने थाने में रिपोर्ट लिखवाया है कि वह 2 मार्च को नोएडा के सेक्टर-137 में साइबर थम मॉल (Cyber Thum Mall) गए थे। वहां से बाहर निकलते समय बिल्डिंग की एंट्री का स्लाइडिंग मेन गेट उनकी साली के पैर पर अचानक गिर गया, गेट गिरने के कारण उनकी साली का पैर टूट गया है। उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है, राहत की बात यह रही कि इस घटना में बच्चा बाल-बाल बच गया। पुलिस के आला अधिकारियों का मामले में अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है और ना ही पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर मॉल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई हुई है।
एंबियंस मॉल की छत का हिस्सा नीचे गिरा
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित मॉल के बाद दिल्ली के वसंत कुंज स्थित एंबियंस मॉल की छत का एक हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया था। राहत की बात यह थी कि घटना देर रात मॉल बंद होने के बाद हुई। अगर दिन में होती तो यह एक बड़ा हादसा का रूप ले सकता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना में लाखों के सामान के नुकसान होने की उम्मीद है। सुरक्षा के चलते हादसे के बाद लोगों के लिए मॉल बंद कर दिया गया है। सुबह के समय लोग मॉल आए, लेकिन उन्हें वापस कर दिया गया।
डीसीपी रोहित मीना ने कहा कि रविवार देर रात 12.47 बजे एंबियंस मॉल के सेंट्रल हॉल में एक साइड पॉप एलिवेशन गिर गया। हादसे में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। लोगों से पूछताछ कर जांच की जा रही है। हादसे के समय मॉल बंद था। मॉल के अंदर सुरक्षाकर्मियों के अलावा कोई और लोग नहीं थे। पुलिस का कहना है कि अभी तक इस मामले में किसी ने कोई शिकायत नहीं दी है। पुलिस मॉल में दुकानदार और गार्ड के बयान ले रही है। उन बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।