सीएम योगी ने जताया दुख, 5-5 लाख की आर्थिक मदद के दिए निर्देश
UP News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे (Horrific Road Accidents) ने सभी को झकझोर दिया। बता दें कि इटियाथोक थाना क्षेत्र के रेहरा गांव के पास सरयू नहर के पुल पर श्रद्धालुओं (Devotees) से भरी एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। इस हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे, जो पृथ्वीनाथ मंदिर जल चढ़ाने जा रहे थे।

दर्शन को जा रहे थे सभी श्रद्धालु
पुलिस के मुताबिक, भारी बारिश के कारण गाड़ी का संतुलन बिगड़ा, जिसके चलते यह हादसा हुआ। घटना मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव के रहने वाले प्रह्लाद गुप्ता और उनके परिवार व दोस्तों के साथ हुई, जो मंदिर दर्शन के लिए निकले थे। हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन, पुलिस, और एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुट गईं। गोताखोरों की मदद से शवों को नहर से निकाला गया। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीएम योगी ने जताया शोक, आर्थिक सहायता का ऐलान
सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने X पर लिखा, ‘जनपद गोंडा में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद और हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। इस दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने और जिला प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति और शोकाकुल परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’
बता दें कि गोंडा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) और जिलाधिकारी (डीएम) घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्यों का जायजा ले रहे हैं। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और बारिश के कारण गाड़ी का संतुलन बिगड़ना हादसे का कारण बताया जा रहा है। पुलिस नहर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और मृतकों की पहचान प्रक्रिया जारी है। जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।

