Mahakumbh

Mahakumbh: महाकुंभ के लिए स्पेशल बंदे भारत ट्रेन..एक दिन में स्नान करके लौट सकेंगे

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश गाज़ियाबाद दिल्ली NCR
Spread the love

Mahakumbh: एक दिन में महाकुंभ में स्नान कर लौट सकेंगे वापस, चलने जा रही है स्पेशल ट्रेन

Mahakumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) में अभी तक नहीं गए और जाने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी। आपको बता दें कि प्रयागराज (Prayagraj) में चल रहे महाकुम्भ में स्नान और होली पर घर जाने वालों के लिए बड़ी अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने होली स्पेशल वंदे भारत ट्रेन (Holi Special Vande Bharat Train) चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन 18 फरवरी से 26 मार्च तक हरदिन गाजियाबाद स्टेशन (Ghaziabad Station) पर रुककर चलेगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार वंदे भारत दिल्ली से चलकर गाजियाबाद (Ghaziabad) में रुकेगी। इसके बाद यहां से प्रयागराज (Prayagraj) होते हुए वाराणसी चली जाएगी। उसी दिन यह ट्रेन वाराणसी से शुरू होकर वाया प्रयागराज होते हुए गाजियाबाद रुककर दिल्ली पहुंचेगी।
ये भी पढ़ेंः Prayagraj: प्रयागराज वालों के लिए बड़ी खुशखबरी

Pic Social media

स्पेशल वंदे भारत ट्रेन 18 फरवरी से 26 मार्च तक सप्ताह के सभी दिल चलेगी। ट्रेन संख्या 02252 नई दिल्ली से 18 फरवरी की सुबह 5:30 चलने के बाद सुबह 6 बजे गाजियाबाद आएगी। गाजियाबाद से चलने के बाद यह ट्रेन कानपुर और प्रयागराज रुकते हुए दोपहर 2:25 बजे वाराणसी पहुंच जाएगी। वापसी में ट्रेन संख्या 02251 उसी दिन शाम 3:15 बजे वाराणसी से निकलेगी और प्रयागराज, कानुपर रुकते हुआ रात 11:23 बजे गाजियाबाद स्टेशन पहुंचेगी।

एक दिन में संगम में स्नान करना कर वापस आने का मौका

इन दिनों प्रयागराज जाने वालों की बहुत ही ज्यादा भीड़ है। ऐसे में वंदे भारत प्रयागराज जाने वाले के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। ट्रेन सुबह 6 बजे चलने के बाद दोपहर 12 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। और इसी दिन पवापसी में उसी दिन यह यह ट्रेन शाम 5:20 बजे प्रयागराज से गाजियाबाद के लिए निकलेगी। ऐसे में गाजियाबाद के यात्री एक ही दिन में महाकुम्भ स्नान करने वापस लौट सकते हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

प्रयागराज जाने वाली हर ट्रेन में मारामारी

आपको बता दें कि गाजियाबाद से प्रयागराज के लिए 19 ट्रेन रुककर चल रही हैं। हर ट्रेन में मारामारी है। गाजियाबाद स्टेशन से नोएडा समेत आसपास के लोग ट्रेन पकड़ना ज्यादा आसान समझते हैं। ये लोग दिल्ली नहीं जाते। ऐसे में प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों की स्लीपर और जनरल बोगियों में पैर तक रखने की जगह नहीं है।

ये भी पढ़ेंः Expressway: लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे को लेकर अच्छी खबर आ गई

कानपुर जाने वालों को भी सुविधा

इस बार 14 मार्च को होली है। वंदे भारत 26 मार्च तक चलेगी। ऐसे में होली पर कानपुर और वाराणसी जाने वाले लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी। लोगों ने दो माह पहले से होली के लिए ट्रेन में सीट बुक कराई है। होली पर ट्रेन में सीट न मिलने के कारण वंदे भारत उनके किए बेहतर विकल्प होगी।