Mahabharat: मनोरंजन जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है।
Mahabharat: मनोरंजन जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। बीआर चोपड़ा की ऐतिहासिक टीवी सीरीज ‘महाभारत’ (Mahabharata) में कर्ण का अमर किरदार निभाकर लाखों दिलों में जगह बनाने वाले दिग्गज अभिनेता पंकज धीर (Pankaj Dheer) का निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने 14 अक्टूबर की देर रात अंतिम सांस ली। उनके निधन से पूरी फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री (Television Industry) में शोक की लहर दौड़ गई है। पढ़िए पूरी खबर…

ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष से मौत को टाला जा सकता है?
कैंसर से लड़ते-लड़ते थक गए थे पंकज धीर
पंकज धीर (Pankaj Dheer) 68 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से गंभीर रूप से बीमार थे। जानकारी के अनुसार, वे काफी दिनों से अस्पताल में भर्ती थे और कैंसर से जूझ रहे थे। लेकिन उन्होंने अंत तक बीमारी से लड़ाई लड़ी, लेकिन आखिरकार बीती रात उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन की खबर सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है।
‘महाभारत’ में निभाया गया ‘कर्ण’ का किरदार बना पहचान
पंकज धीर को उनके बेहतरीन अभिनय और दमदार आवाज के लिए पहचाना जाता था, लेकिन उनकी सबसे बड़ी पहचान बनी 1988 में टेलीविजन पर प्रसारित हुए बीआर चोपड़ा के धारावाहिक ‘महाभारत’ में निभाया गया ‘कर्ण’ का किरदार। उनका यह पात्र इतना लोकप्रिय हुआ कि देश के कई हिस्सों में उनकी मूर्तियों की पूजा तक की जाने लगी। उन्होंने इस ऐतिहासिक भूमिका को इस कदर जीवंत किया कि दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए अमर हो गए।

बॉलीवुड फिल्मों और टीवी शोज़ में भी छोड़ी छाप
‘महाभारत’ के अलावा पंकज धीर ने ‘सड़क’, ‘सोल्जर’, ‘बादशाह’ जैसी कई हिंदी फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाईं। वे टेलीविजन की दुनिया में भी लगातार सक्रिय रहे और कई धारावाहिकों का हिस्सा बने। अपने लंबे करियर में उन्होंने जिस समर्पण से अभिनय किया, वह आज के कलाकारों के लिए प्रेरणा है।
पवनहंस श्मशान घाट पर होगा अंतिम संस्कार
मिली जानकारी के मुताबिक, पंकज धीर के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार आज को मुंबई के विले पार्ले स्थित पवनहंस श्मशान घाट पर किया जाएगा। अंतिम संस्कार की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और उनके परिवार, करीबी दोस्त, फिल्म जगत के साथी कलाकार और प्रशंसक उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए वहां पहुंच रहे हैं। उनका यूं चले जाना, भारतीय टेलीविजन के एक युग का अंत माना जा रहा है।
बेटा और बहू दोनों एक्टिंग से जुड़े
पंकज धीर के परिवार में भी अभिनय की परंपरा रही है। उनके बेटे निकितिन धीर भी एक बॉलीवुड अभिनेता हैं, जिन्होंने ‘जोधा अकबर’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय किया है। वहीं, उनकी बहू कृतिका सेंगर भी एक जानी-मानी टीवी अभिनेत्री हैं, जो कई लोकप्रिय धारावाहिकों में नजर आ चुकी हैं।
ये भी पढ़ेंः Apple: एक डेंटिस्ट को ऐपल ने क्यों दी AI इंजीनियर की नौकरी?
दानवीर कर्ण के रूप में हमेशा याद रखे जाएंगे
पंकज धीर अब भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उन्हें उनके प्रशंसक हमेशा ‘दानवीर कर्ण’ के रूप में याद रखेंगे। उन्होंने जो योगदान भारतीय टेलीविजन और फिल्म जगत को दिया है, वह हमेशा अमिट रहेगा। उनका जाना मनोरंजन जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

