आ रही है फराज़ शेर की फिल्म ‘माटी पहचान’, उत्तराखंड की ऐसी सच्चाई जिसे देखकर आपका दिल रो पड़ेगा

एंटरटेनमेंट

ज्योति शिंदे, एडिटर, खबरीमीडिया

शॉर्ट फिल्म ‘रौशन’ से अलग पहचाने बनाने वाले डायरेक्टर-प्रोड्यूसर फराज शेर ‘माटी पहचान’ नाम की फिल्म लेकर आ रहे हैं। फिल्म अगले महीने की 23 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की सबसे खास बात ये कि इसमें काम कर रहे एक्टर से लेकर डायरेक्टर सभी उत्तराखंड से ताल्लुक रखते हैं।

अभिनेत्री- अंकिता परिहार

अब बात फिल्म की कहानी को लेकर..फिल्म की कहानी बेहद इमोशनल है। फिल्म में दिखाया गया है कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी है जिसकी वजह से उत्तराखंड का किसान, गरीब तबका अपना घरबार छोड़, अपनी जमीन को बेचकर दूसरे शहरों का रुख कर रहा है। और कैसे शहर के सेठ-साहूकार इनकी जमीन का लग्जरी इस्तेमाल कर रहे हैं।

अभिनेता- करण गोस्वामी

फिल्म के प्रोड्यूसर फराज़ शेर का दावा है कि उत्तराखंड में आजतक इस तरह के विषय पर फिल्म नहीं बनाई गई है। फिल्म समीक्षक भी फिल्म के ब्लॉकबस्टर साबित होने की भविष्यवाणी कर रहे हैं। फिल्म को अजय बेरी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अंकिता परिहार और करण गोस्वामी लीड रोल में हैं।

‘माटी पहचान’ से एक्टर करण गोस्वामी और अंकिता परिहार ने भले ही डेब्यू किया हो लेकिन इनकी एक्टिंग किसी मंझे हुए कलाकार से कम नहीं है। फिल्म में गीत-संगीत, उत्तराखंड के मशहूर संगीतकार राजन बजली का है। फिल्म की कहानी मनमोहन चौधरी ने लिखी है। फिल्म की शूटिंग अनुभवी सिनेमैटोग्राफर फारूक खान ने की है। एडिटिंग का कमाल मुकेश झा का है। फिल्म के प्रोड्यूसर फराज शेर ने भी फिल्म में  अपनी क्रिएटिविटी दिखाई है। जिसके लिए वो जाने जाते हैं।

प्रोड्यूसर फराज शेर के मुताबिक ‘माटी पहचान’ सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि ये उत्तराखंड का वो स्याह सच है जिसे देखकर, जिसकी हकीकत सुनकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। हालांकि कोरोना महामारी के दौरान इसे रिलीज करना असंभव लग रहा था। लेकिन हमने पीछे नहीं हटते हुए सही वक्त का इंतजार किया और नतीजा कि चंद हफ्ते बाद ये फिल्म आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म के डायरेक्टर अजय बेरी के मुताबिक ‘माटी पहचान’ एक अलग और खास तरह की फिल्म है। ये फिल्म उत्तराखंड की उस तस्वीर को बयां करेगा जो अभी तक राज्य के बाहर रहने वाले लोगों की नज़रों से अनजान है। यहां सबकुछ है..और कुछ भी नहीं। पलायन का दर्द आपको झकझोर कर रख देगा। स्वर्ग सरीखे उत्तराखंड की जनता बेहद मेहनती है, काबिल है। जरुरत है तो इन्हें सही राह दिखाने की। जिसके बाद ये ना सिर्फ अपने पैरों पर खड़ा हो सकेंगे बल्कि राज्य के विकास में अहम भूमिका भी निभाएंगे।

प्रोड्यूसर- फराज़ शेर

सबसे अहम बात ये कि प्रोड्यूसर फराज़ शेर का उत्तराखंड से दूर-दूर का नाता नहीं है बावजूद इसके इन्होंने उत्तराखंड के दर्द को महसूस किया और इसी दर्द को अपनी फिल्म के जरिए लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की।

फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके इसे देख सकते हैं।

डायरेक्टर- अजय बेरी

खबरीमीडिया की तरफ से फराज़ शेर और उनकी पूरी टीम को फिल्म ‘माटी पहचान’ की कामयाबी के लिए अग्रिम शुभकमामनाएं।

READ: Maati Pehchan, Faraz Shere, Ankita Parihar, Karan Goswami, Ajay berry, khabrimedia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *