दिल्ली में flat चाहिए.. DDA पहली बार लेकर आई ये खास स्कीम..

दिल्ली NCR

नीलम सिंह चौहान,khabrimedia.com

DDA ( दिल्ली विकास प्राधिकरण) की नेक्स्ट आवासीय योजना अब 30 जून को जारी होगी। इस योजना के अंतर्गत लोग द्वारका, नरेला, सिरसपुर, लोकनायकपुरम में वन, टू और थ्री बीएचके के फ्लैट्स को आसानी से बुक कर सकते हैं।

बताते चलें कि ईडब्यूएस श्रेणी के लिए कुल 50हजार, एलआईजी के लिए 1 लाख, एमआईजी के लिए 4 लाख और एचआईजी के लिए 10 लाख रुपए बुकिंग अमाउंट तय की गई है। इनकी कीमत 11 लाख रुपए से लेकर के 2.25 करोड़ रुपए है। बताते चलें कि ये आवासीय योजना पिछली सारी योजनाओं से बहुत अलग है। इस योजना के तहत लोग अब आसानी से अपने पसंदीदा फ्लैट्स को बुक कर सकेंगे। ड्रॉ के बिना ही लोगों को फ्लैट्स मिलेंगे।

पहली बार शामिल है MIG और HIG फ्लैट्स
आपको ये फ्लेस्ट्स जल्दी मिल जाएगा, कब्जा मिलने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि पहली बार HIG और MIG फ्लैट्स पहले आओ और पहली पाओ योजना के अंतर्गत ही शामिल किए गए हैं। यानी कि अब इस श्रेणी के लोग भी अपनी मन पसंद फॉलोर और फ्लैट इच्छानुसार लोकेशन में बुक कर सकते हैं।

इस योजना में जसौला, द्वारका,नरेला के एलआईजी फ्लैट्स भी शामिल किए गए हैं। इनमें जसोला और द्वारका में स्थित विकसित जगहों में ही फ्लैट्स बने हुए हैं। इसके अलावा इस योजना में रोहणी, सिरसलुर, नरेला के एलआईजी और ईडबल्यूएस के फ्लैट्स भी शामिल किए गए हैं।

इन फ्लैट्स को बुक कराने के लिए लोगों को सिर्फ टोकन अमाउंट ही डिपॉजिट करना होगा, इस योजना की सबसे अच्छी खासियत ये है कि लोग भी इस स्कीम में फ्लैट्स को बुक कर सकते हैं जिनके पास दिल्ली के क्षेत्र में अपना घर है।

वहीं अबतक डीडीए की स्कीम में ये लोग आवेदन भी कर सकते हैं जिनके पास अपना घर नहीं होता था, लेकिन अब पूरी तरह से नियमों में बदलाव कर दिया गया है। डीडीए की ये आवासीय योजना 30 जून को लॉन्च होगी और इसके लिए पूछताछ भी जारी है।

अभी तक नहीं बढ़ाए गए हैं दाम
डीडीए ने लोगों को किफायती फ्लैट्स उपलप्ध करवाने के लिए प्राइसेज में भी किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की है। इस स्कीम में शामिल ईडबल्यूएस और एलआईजी फ्लैट्स का दाम साल 2021 की स्पेशल स्कीम जितनी रखी गई है। वहीं एलआईजी और एमआईजी फ्लैट्स के दाम भी हाउसिंग स्कीम वर्ष 2022 और 23 के बराबर ही है। प्राइसेज में इजाफा न करके लोगों को राहत देने की पूरी कोशिश की गई है।