Leopard

Leopard: इंसानों की तरह दोनों पैर खड़े तेंदुए का वीडियो वायरल, आप भी देखिए

TOP स्टोरी Trending
Spread the love

Leopard: क्रूगर नेशनल पार्क से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है।

Leopard: दक्षिण अफ्रीका के क्रूगर नेशनल पार्क (Kruger National Park) से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। इस वीडियो में एक तेंदुआ (Leopard) इंसानों की तरह अपने पिछले दोनों पैरों पर खड़ा नजर आ रहा है। वह काफी देर तक इस मुद्रा में खड़ा रहा और दूर तक अपने शिकार की टोह लेता दिखा। अब यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। देखिए पूरा वीडियो…

ये भी पढ़ेंः Train Cancel: अगले कुछ हफ्तों तक इस रूट की कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, रिजर्वेशन से पहले लिस्ट देख लीजिए

शिकार की तलाश में इंसानी मुद्रा में खड़ा हुआ तेंदुआ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो उस वक्त का है जब तेंदुआ (Leopard) किसी इम्पाला पर घात लगाए हुए था। बेहतर दृश्य पाने के लिए उसने पहले अपने पिछले पैरों पर बैठने की कोशिश की और फिर अचानक इंसानों की तरह सीधे खड़ा हो गया।

यह दृश्य इतना अनोखा था कि सफारी प्रेमी मैरी टार्डन (Safari Lover Marie Tarden) ने तुरंत इस पल को अपने कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो को सबसे पहले फेसबुक के लोकप्रिय पेज ‘लेटेस्ट साइटिंग्स क्रूगर’ पर शेयर किया गया था, जिसके बाद यह वायरल हो गया।

भारतीय वन सेवा अधिकारी ने भी शेयर किया

भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी परवीन कासवान ने भी इस वीडियो को X पर शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘यह तेंदुआ दो पैरों पर खड़ा होकर अपने शिकार को देख रहा है। तेंदुए धरती पर सबसे बहुमुखी जीवों में से एक हैं। क्रूगर नेशनल पार्क से।’ उनकी इस पोस्ट ने वीडियो की लोकप्रियता को और बढ़ा दिया।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः YouTube: यूट्यूब से पैसा कमाना नहीं होगा आसान, 15 जुलाई से बदल जाएंगे नियम

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ यूजर्स को तेंदुए की यह मुद्रा डरावनी लगी, जबकि अन्य इसे देखकर हैरान रह गए। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘तेंदुए शोर मचाने वाले शिकारी नहीं होते। वे चुपके से अपने शिकार पर हमला करते हैं, और उनकी हर हरकत सोची-समझी होती है। वहीं, एक अन्य यूजर ने इसे दुर्लभ व्यवहार बताते हुए तारीफ की।