Greater Noida West में कब शुरू होगी मेट्रो..जान लीजिए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

Greater Noida Metro: ग्रेटर नोएडा वेस्ट-नोएडा(Greater Noida West-Noida)) के लोगों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। ये दावा किया है गौतमबुद्धनगर(Gautambudh Nagar) से बीजेपी सांसद डॉ. महेश शर्मा ने..डॉक्टर शर्मा ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में ये बताया कि अगले तीन महीने में नोएडा एक्सटेंशन में मेट्रो सर्विस और सिटी ट्रांसपोर्ट का काम शुरू हो जाएगा। इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से बात हो चुकी है।

ये भी पढ़ेंः Noida 62 ये ये भी पढ़ें: जाम होगा खत्म..मिनटों में गाज़ियाबाद से दिल्ली पहुंचेंगे

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Noida Metro: नोएडा-दिल्ली से ग्रेटर नोएडा आने-जाने वालों के लिए गुड न्यूज

कहां कहां से होकर गुजरेगी मेट्रो ?
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन के बीच मेट्रो लाइन का विस्तार होना है। यह नोएडा सेक्टर-51 से शुरू होकर नॉलेज पार्क-5 तक जाएगी। पहले चरण में नोएडा सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन स्थित सेक्टर-2 तक मेट्रो लाइन का निर्माण कराया जाएगा। इसमें दो स्टेशन नोएडा सेक्टर-122, 123 होंगे, जबकि ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन में सेक्टर-4, सेक्टर-12 ईकोटेक और सेक्टर-2 स्टेशन होगा। यह पूरा रूट साढ़े नौ किलोमीटर लंबा होगा। जिस पर 1125 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

कितना लंबा होगा रूट

नया रूट करीब 15 किलोमीटर का होगा। पहले फेज में 5 मेट्रो रेल स्टेशन बनाए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक सबसे पहले

सेक्टर-122

सेक्टर-123

ग्रेटर नोएडा सेक्टर-4

ग्रेटर नोएडा सेक्टर-2

ईकोटेक-12

यहां पर बनाएं जाएंगे स्टेशन
सेक्टर-38ए बाटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन-यह स्टेशन अभी बने स्टेशन से सटाकर बनाया जाएगा।
सेक्टर-44-एफ ब्लाक पार्क के सामने।
सेक्टर-96-नोएडा प्राधिकरण के बन रहे नए प्रशासनिक कार्यालय के सामने।
सेक्टर-97-यूनिटेक बिल्डिंग से ग्रेटर नोएडा की ओर करीब 150 मीटर दूरी पर।

सेक्टर-105-हाजीपुर अंडरपास के पास ग्रेटर नोएडा की ओर करीब 100 मीटर दूरी पर।
सेक्टर-108-जेपी फ्लाईओवर (सेक्टर-82 फ्लाईओवर) से पहले उतरने वाले स्लिप रोड के पास-सामने पार्क भी है।
सेक्टर-93-पार्श्वनाथ प्रेस्टीज और एल्डिको सोसाइटी के बीच।
सेक्टर-91 पंचशील इंटर कॉलेज के सामने अंडरपास भी है।

कितना खर्च आएगा ?
नोएडा सेक्टर-51 से लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट नॉलेज पार्क 5 तक शुरू होने वाली मेट्रो रेल का पूरा रूट एलिवेटेड होगा। जानकारों की मानें तो पहले फेज के इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत करीब 1100 करोड़ रुपये खर्च होंगे। लेकिन अकेले सिविल वर्क पर ही करीब 500 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। नोएडा, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी, यूपी और केन्द्र सरकार मिलकर यह पैसा देंगी।

मेट्रो के लिए तैयार होगी फुट ओवरब्रिज
NMRC ने एनएमआरसी की एक्वा लाइन मेट्रो स्टेशन सेक्टर 51 और डीएमआरसी (DMRC) की ब्लू लाइन (Delhi Metro Blue Line) सेक्टर 52 स्थित मेट्रो स्टेशन के बीच फुटओवर ब्रिज बनाया जाएगा। यह ओवरब्रिज डीएमआरसी की ब्लू लाइन और एनएमआरसी की एक्वा लाइन को आपस में जोड़ेगा। इस प्रोजेक्ट को एक साल में पूरा कर लिया जाएगा

देश के पहले 4 मंजिला मेट्रो स्टेशन होंगे ग्रेटर नोएडा में

जानकारों की मानें तो यह पहला मौका होगा जब ग्रेटर नोएडा में मेट्रो ट्रेन के 4 मंजिला स्टेशन बनेंगे। पहले फेज के सभी 5 स्टेशन 4 मंजिला होंगे।

दो चरणों में होगा निर्माण कार्य

अधिकारियों की मानें तो दो चरण में इसका निर्माण किया जाएगा। पहले चरण में नोएडा सेक्टर 51 से ग्रेनो वेस्ट सेक्टर-दो तक मेट्रो चलनी है। नोएडा एक्सटेंशन यानी ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक मेट्रो के चलने से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के साथ दिल्ली के लोगों को भी फायदा होगा। खासकर जो लोग रहते तो दिल्ली में हैं, लेकिन जॉब नोएडा या फिर ग्रेटर नोएडा में करते हैं।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi