दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक को लेकर ताजा अपडेट जान लीजिए

Trending दिल्ली दिल्ली NCR

Delhi-Mumbai Expressway Link: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक को लेकर नया अपडेट सामने आया है। आपको बता दें कि आपको दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक के पास लोगों को खूबसूरत नजारे नजर आएंगे। इसके किनारे और जहां एलिवेटेड रोड (Elevated Road) है, वहां नीचे शानदार नजारे दिखेंगे। यहां पार्क, वर्टिकल गार्डन, खेल के मैदान, पिकनिक स्पॉट, ओपन जिम जैसी सुविधाएं मिलेगीं। ग्रीन बेल्ट (Green Belt) पर सुंदर फूल लगाए जाएंगें। पिलरों पर दिल्ली, फरीदाबाद और देश के इतिहास से जुड़ी पेटिंग को भी लगाया जाएगा। इससे जहां शानदार नजारा दिखेगा, वहीं अवैध कब्जे भी होने से बचाया जा सकेगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा के बीच बनेंगे 2 नए एक्सप्रेसवे..इन इलाक़ों की होगी चाँदी

Pic Social media

आपको बता दें कि फरीदाबाद (Faridabad) में यह प्रॉजेक्ट दो पार्ट में तैयार हो रहा है। एक पार्ट बनकर तैयार भी हो गया है। दूसरा पार्ट अगले चार माह में बन जाएगा। छह लेन की यह रोड कई जगहों पर एलिवेटेड भी है। कालिंदी कुंज के पास से इससे पर सफर किया जा सकेगा। पहला फेज डीएनडी फ्लाईओवर से फरीदाबाद बॉर्डर तक है। यह पार्ट दिसंबर तक बनकर कंप्लीट हो जाएगा। यह परियोजना में पूरी हो जाती है तो कालिंदी कुंज के पास से नोएडा की तरफ से आने वाले लोग इस पर अगले चार माह बाद सफर कर सकेंगे।

केंद्रीय मंत्री ने किया था निरीक्षण

4 फरवरी को परियोजना को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसका निरीक्षण किया था। उन्होंने इस दौरान कहा था कि इस सड़क पर जहां सफर शानदार होगा, वहीं इसके आसपास के नजारे भी लोगों के मनमोह लेंगे। उन्होंने काह कि फरीदाबाद व दिल्ली के बॉर्डर इलाके जिस एरिया से गुजर रहा है, वहां कभी कचरा भरा रहता था। 2010 में वह यहां आए थे तो नरक जैसी स्थिति थी। अब ये सब हट गई है। आने वाले दिनों में यहां का नजारा और भी शानदार हो जाएगा। सड़क के दोनों ओर एलिवेटेड रोड के नीचे ब्यूटिफिकेशन होगा। फूलों वाले पौधे लगेंगे। खेल के मैदान और पार्क व ग्रीन बेल्ट होंगी। पिलर पर इतिहास बताने वाली पेंटिंग होगी। एक वर्टिकल गार्डन भी होगा।

दिल्ली सरकार बना रही है जंगल सफारी और ईको पार्क

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड से सटा है। इस रोड से गुजरते हुए यहां का हरा-भरा इलाका दिखेगा। लगभग 10 हेक्टेयर जमीन पर लाखों पौधे लगाएंगे। दिल्ली सरकार इस जमीन पर जंगल सफारी और ईको पार्क बना रही है। इसके लिए यहां पौधे लगाए जा रहे हैं। कभी यहां एनटीपीसी की ओर से कोयले की राख डंप की जाती थी।