सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
CUSAT Fest Accident: केरल की कोचीन यूनिवर्सिटी में बड़ा हादसा हुआ है। फेस्ट के तहत आयोजित सॉन्ग फेस्टिवल (Song Festival) के दौरान भगदड़ मचने से यह हादसा (Accident) हुआ। जहां टेक फेस्ट के दौरान हुए हादसे में 4 लोगों की मौत (Death) हो गई। और इसके अलावा 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः इंफाल एयरपोर्ट पर जारी कर दिया गया हाई अलर्ट..जानें क्यों?
ये भी पढ़ेः क्या हैं हलाल-सर्टिफाइड प्रोडक्ट.. जिस पर योगी सरकार ने लगाया बैन?
आपको बता दें कि केरल की कोचीन यूनिवर्सिटी (Cochin University) में टेक फेस्ट के दौरान भगदड़ मच गई। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि शनिवार 25 नवंबर को कोचीन यूनिवर्सिटी में भगदड़ मचने से 4 छात्रों की मौत हो गई। जिसमें 2 लड़के और 2 लड़कियां शामिल हैं। और 60 घायल हो गए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा कॉलेज में म्यूजिक कॉन्सर्ट (Music Concert) के दौरान हुआ। और उस वक्त सिंगर निकिता गांधी परफॉर्म कर रही थी। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने बताया कि भगदड़ तब मची जब अचानक बारिश शुरू हो गई। यह उत्सव शुक्रवार को शुरू हुआ था। फेस्ट के हिस्से के रूप में कई कार्यक्रमों का आयोजन होना था। इसी कड़ी में आज संगीत कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान पड़ोसी कॉलेजों के छात्र भी कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। दुर्भाग्य से भीड़ बहुत अधिक हो गई। इसी दौरान भगदड़ मचने से यह हादसा हुआ।
जानिए कैसे हुआ हादसा
यह इवेंट ओपन एयर स्टेडियम में चल रहा था। निखिता गांधी (Nikhita Gandhi) का गाना शुरू होने के बाद भीड़ बढ़ गई क्योंकि स्टूडेंट्स के अलावा कुछ बाहरी लोग भी कैंपस में आ गए थे। इसी बीच जब बारिश होने लगी तो लोग पास के ऑडिटोरियम में पहुंच गए। जिससे वहां भीड़ इकट्ठा होने से भगदड़ मच गई। घायलों को कलामासेरी मेडिकल कॉलेज (Medical College) में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
कब शुरू हुआ म्यूजिक कॉन्सर्ट
टेक फेस्ट पिछले दिनों से शुरू हुआ था। इसी सिलसिले में आज शाम 6 बजे निकिता गांधी का म्यूजिक कॉन्सर्ट शुरू हुआ। सभागार में आयोजित म्यूजिक कॉन्सर्ट का आयोजन इस प्रकार किया गया था कि बाहरी लोग भी सुन सकें।
हादसे की वजह
कोच्चि नगर निगम पार्षद (Kochi Municipal Corporation Councilor) प्रमोद ने बताया कि एक ही गेट से एंट्री और एग्जिट होने के कारण भगदड़ मच गई। छात्र एक ही गेट से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। जो छात्र खड़ी सीढ़ियों से प्रवेश कर रहे थे। वे पहले गिरे और गेट पर भारी भीड़ ने उन्हें फिर कुचल दिया।
2000 से अधिक छात्र देख रहे थे प्रोग्राम
यूनिवर्सिटी के कुलपति (University Vice Chancellor) डॉ शंकर ने कहा है कि टेक फेस्ट के रूप में एक संगीत कार्यक्रम था। दुर्भाग्य से भीड़ बहुत अधिक हो गई थी और बीच में बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए भागते वक्त कुछ छात्र जमीन पर गिर गए गए। प्रोग्राम में 2000 से अधिक लोग शामिल हुए थे।